-सौरभ यादव-
तिल्दा-नेवरा ,01 मार्च 2023 (ए) । नकली खाद्य सामग्री के अलावा ब्रांडेड कंपनी के नकली गुटखा बनाने का कारोबार क्षेत्र में द्रूत गति से जारी होने का मामला प्रकाश में आया है । तिल्दा -नेवरा,खरोरा,भाटा पारा क्षेत्र में इस कारोबार को अंजाम दिया जा रहा है । लेकिन संबंधित विभाग इस अवैध कारोबार पर लगाम कसने में अब तक असफल रहा है । गौरतलब हो कि कुछ वर्ष पूर्व तिल्दा -नेवरा क्षेत्र में संचालित अवैध गुटखा निर्माण के कारोबार पर दबिश देकर एक बड़ी विभागीय कार्रवाई किया गया था उसके बावजूद यह अवैध कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। विश्वस्त सूत्रों से जानकारी में आ रहा है कि तिल्दा नेवरा, खरोरा ,से लेकर भाटापारा तक गुटखा के ब्रांडेड कंपनी के नाम पर नकली गुटखा का उत्पाद किया जा रहा है । जानकारी के अनुसार नामी ब्रांडेड कंपनीयो में राज श्री गुटखा सहित अन्य ब्रांड के गुटखा, तंबाकू उत्पाद का अवैध कारोबार फल फूल रहा है । यहां पर देखा गया है कि इस अवैध कारोबार पर जब जब विभागीय कार्रवाई की मार पड़ी है तब तब यह असुर रूपी कारोबार जगह परिवर्तन कर प्रशासन के साथ आंख मिचौली का खेल , खेल रही है । अवैध गुटखा उत्पाद कारोबार के अलावा ब्रांडेड खाद्य सामग्री के अवैध उत्पाद के मामले पर भी क्षेत्र पिछे नहीं है । जानकारी में आया है कि किचन के मसाले से लेकर चायपत्ती तक की ब्रांडेड कंपनी के नाम पर अवैध उत्पाद के कारोबार क्षेत्र में पैठ बना चुकी है ।करोड़ों की इस अवैध कारोबार के चलते कुछ लोग जहां आर्थिक समृद्धि के शिखर पर है वहीं जनसमुदाय के स्वास्थ्य पर प्रतिकुल असर भी पड़ रहा है ।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …