जम्मू-कश्मीर @जम्मू में फिर से उग्रवाद को जिंदा करने की कोशिश

Share


डोडा के 118 आतंकियों ने पीओके में जमाया डेरा
जम्मू-कश्मीर ,01 मार्च 2023 (ए)।
काफी वक्त पहले ही सेना ने जम्मू संभाग से आतंकवाद को खत्म कर दिया था, जबकि कश्मीर में भी उग्रवाद में काफी ज्यादा कमी आई है। घाटी की ये शांति आतंकी संगठनों को रास नहीं आ रही, ऐसे में सीमा पार से नई साजिश रची जा रही। अब जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक नया खुलासा किया है। जिसके मुताबिक डोडा के 118 आतंकवादी पाकिस्तान और पीओके में स्थित हैं, जिनमें से 10 सबसे ज्यादा सक्रिय हैं। ये आतंकी इलाके में फिर से आतंक फैलाने की कोशिश कर रहे। पुलिस के मुताबिक दो आतंकियों को व्यक्तिगत और दो अन्य को घोषित अपराधी (पीओ) घोषित किया गया है।
मामले में एसएसपी डोडा अब्दुल कयूम ने कहा कि पुलिस ने एक पीओके की संपत्ति भी जब्त कर ली है। इसके खिलाफ जिले में आतंकवाद को पुनर्जीवित करने का प्रयास करने वालों के खिलाफ एक डोजियर तैयार किया जा रहा। अभी डोडा के 118 आतंकियों ने पाकिस्तान और पीओके में शरण ले रखी है। वे वहां के युवाओं को आतंकी संगठनों में शामिल करने के लिए उकसा रहे हैं।
एसएसपी के मुताबिक उनकी टीम ने एक की संपत्ति को जब्त कर लिया है और बाकियों के खिलाफ सबूत इकट्ठा किए जा रहे। इसके बाद उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। उनकी नजर अबुख हबीब पर है, जिसे गृह मंत्रालय ने व्यक्तिगत आतंकवादी घोषित किया है। वो आईईडी और ग्रेनेड विस्फोट की कई योजनाओं में शामिल है। वहीं मोहम्मद इरशाद भी इलाके में सक्रिय है और हिजबुल के साथ काम कर रहा। उसे भी व्यक्तिगत आतंकी घोषित किया गया है। उसकी संपत्ति की जानकारी जुटाई जा रही। जल्द ही उस पर कार्रवाई की जाएगी।
11 लोग यूएपीए के तहत जेल में
उन्होंने आगे कहा कि हमने यूएपीए के तहत 11 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की और उन्हें जेल भेजा। आतंकियों ने कुछ लोगों से फोन पर संपर्क किया था और उनका माइंड वॉश करने की कोशिश की, लेकिन वो पुलिस के पास आए। पुलिस ने उनके लिए उचित व्यवस्था की, ऐसे में आतंकी अपने मंसूबों में सफल नहीं हो पाए।


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply