नई दिल्ली,01 मार्च 2023 (ए)। भारतीय सूचना सेवा के वरिष्ठ अधिकारी राजेश मल्होत्रा ने पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) के प्रधान महानिदेशक (डीजी) का पदभार ग्रहण कर लिया है। उन्होंने सत्येंद्र प्रकाश का स्थान लिया जोकि कल सेवानिवृत्त हो गए थे। वर्ष 1989 बैच के अधिकारी मल्होत्रा वित्त मंत्रालय और कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय के प्रचार कार्य को संभाल रहे हैं। नई दिल्ली स्थित पीआईबी के प्रधान महानिदेशक को केन्द्र सरकार का मुख्य आधिकारिक प्रवक्ता माना जाता है।
