सूरजपुर@जानलेवा हमले के आरोप में रेत ठेकेदार भाजपा नेता बिलासपुर से गिरफ्तार

Share

  • भाजयुमो भैयाथान मंडल अध्यक्ष पर जानलेवा हमले का मामला
  • गुर्गो ने मंगलवार को किया था हमला,मंडल अध्यक्ष का उपचार जारी
  • रेत ठेकेदार की तलाश में बैकुंठपुर में मंगलवार रात होती रही छापेमारी
  • ईधर भाजपा ने मामले में प्रदेश सरकार को घेरा,सीएम का पुतला दहन

सूरजपुर 01 मार्च 2023 (घटती-घटना)। प्रदेश में रेत ठेकेदार सत्ता पक्ष के सहयोग से अब लोगो की जान लेने में भी पीछे नही हट रहे हैं, ठेकेदारो को सत्ता पक्ष का जबरजस्त संरक्षण प्राप्त है, जिसके बलबूते वे पुलिस को भी कुछ नही समझ रहे हैं, ताजा मामले में भाजपा से जुडे बैकुंठपुर के बिल्डर व रेत ठेकेदार के गुर्गो ने सूरजपुर जिले में भाजयुमो नेता पर जानलेवा हमला कर दिया है, भाजयुमो नेता को उपचार हेतु अंबिकापुर चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है,तो वहीं मामले में भाजपा ने प्रदेश सरकार को आड़े हाथो लिया है और घेरने का प्रयास किया है। तो वहीं मामले में सबसे दिलचस्प पहलू यह है कि जिस रेत ठेकेदार पर कार्यवाही की मांग भाजपा कर रही है वह ठेकेदार भी भाजपा से जुड़ा है और विवादो से उसका पुराना नाता है। मामला हाईप्रोफाईल होने के बाद इसकी रिपोर्ट सूरजपुर जिले क भटगांव थाने में दर्ज कराई गई है, ठेकेदार के गुर्गो समेत अन्य के खिलाफ कई धाराओ के तहत मामला दर्ज किया गया है, मामला दर्ज होने के बाद रेत ठेकेदार व भाजपा नेता के बैकुंठपुर निवास व फार्म हाउस समेत अन्य ठिकाने पर मंगलवार की देर रात तक छापेमारी का क्रम चलता रहा वहीं बुधवार को उसे बिलासपुर से गिरफ्तार किये जाने की जानकारी मिल रही है। फिलहाल मामले में ज्यादा जानकारी सामने नही आई है, तो वहीं इस मामले में बुधवार को प्रदेश भर में भाजपाईयों ने प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया है, बैकुंठपुर में भी सरकार का पुतला दहन किया गया और नारेबाजी की गई।
भटगांव थाने में दर्ज हुआ मामला
पूरे मामले मे सूरजपुर जिले के भटगांव थाने में दर्ज हुए मामले के अनुसार केवरा थाना झिलमिली भैयाथान निवासी अखंड प्रताप सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराया है कि दिनांक 28 फरवरी मंगलवार को शाम करीब 4 बजे अपने साथी अभिषेक गुप्ता उर्फ मंटू ,त्रिलोक पटेल व अमन सिंह के साथ मोटर सायकल से घर जा रहा था, कि सलका ग्राम से हृदय सिंह व रामऔतार पाटील जो मित्र भी हैं हमे मिले थे वे भी हमारे पीछे मोटर सायकल से आ रहे थे, कि ग्राम केवटाली के बांस बाड़ी जंगल से गुजरते समय एक सफेद रंग की बोलेरो वाहन जिसमें चार पांच लोग सवार थे,और हमारी मोटर सायकल बीच रोड में रोककर अचानक लोहे के राड से हम पर जानलेवा हमला कर मारपीट करने लगे और जान से मारने की धमकी दे रहे थे और अखंड प्रताप सिंह,अभिषेक गुप्ता, त्रिलोक पटेल व अमन सिंह को मारकर गिरा दिए, सभी लोग मुंह मे कपड़ा बांधे हुए थे,इसी बीच मारपीट करने वाले रोहित सिंह पिता अभय सिंह निवासी डोमनहील चिरमिरी के मुंह का कपड़ा हट गया जिसे पहचान लिया गया। पिछले महीने भी रेत के संबंध में झगड़ा हुआ था जिस पर भैयाथान थाने में मामला दर्ज हुआ था। मारपीट में अमन सिंह को दोनो पैर सिर व शरीर के अन्य हिस्से मे चोट आई है। उसके साथियों को भी चोटे आई है,जिस पर अमन सिंह को अंबिकापुर व उसके साथियों को भैयाथान अस्पताल में भर्ती कराया गया है,मामले में पुलिस ने रोहित सिंह समेत 4 अन्य के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 294, 307, 341 व 506 बी के तहत मामला दर्ज किया है। घटती घटना खबर का प्रकाशन एफआईआर व आ रही जानकारी के अनुसार किया है पर इस पुरे मामले की पुष्टि घटती घटना नहीं करता।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने की निंदा
उक्त पूरे मामले में विपक्षी दल भाजपा ने प्रदेश सरकार को भी जमकर घेरा है,जब उक्त घटना घटित हुई तब भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव भी सरगुजा संभाग के दौरे पर थे मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होने प्रदेश सरकार पर रेत ठेकेदारो को संरक्षण प्रदान करने का आरोप लगाया साथ ही कड़ी कार्यवाही की मांग की। उन्होने अन्य भाजपा नेताओ के साथ मारपीट में जख्मी भाजयुमो मंडल अध्यक्ष अमन सिंह जो कि उप सरपंच भी हैं उनसे अंबिकापुर के चिकित्सालय में मुलाकात किया था और शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। वहीं इस मामले मे भाजपा ने प्रदेश भर में कांग्रेस सरकार को घेरने की कोशिश की और रेत ठेकेदार को संरक्षण प्रदान करने का आरोप लगाया है।
भाजयुमो ने प्रदेश भर में किया आंदोलन
भाजयुमो मंडल अध्यक्ष पर हुये मामले को लेकर भाजपा की युवा इकाई भारतीय जनता युवा मोर्चा ने बुधवार को प्रदेश भर में आंदोलन किया है, इसी क्रम में युवा मोर्चा ने बैकुंठपुर जिला मुख्यालय में भी प्रदर्शन किया और प्रदेश सरकार का पुतला फूंका । जानकारी के तहत नगरपालिका परिसर में मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर रेत माफिया समेत अन्य माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। मोर्चा ने कहा है कि रेत माफिया की गिरफ्तारी न होने की दशा में तथा रेत माफिया को नियंत्रित न करने की स्थिति में युवा मोर्चा आगे प्रदेश में बढते कानूनी हालात को लेकर बंद का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष शैलेष शिवहरे, महामंत्री पंकज गुप्ता, शारदा गुप्ता, सतेंद्र राजवाड़े, हितेश प्रताप सिंह,कुनाल जायसवाल, मनोज सोनवानी, सुभाष साहू, अनिल राजवाड़े, आशीष यादव, लोक राजवाड़े, अभय दुबे, नागेंद्र पटेल, रवि दुबे, सत्यम सिंह समेत अन्य युवा नेता उपस्थित थे।
रेत ठेकेदार की तलाश में हुई छापेमारी,बिलासपुर से गिरफ्तारी
पूरे मामले में सबसे दिलचस्प पहलू यह है कि जिस मामले में भाजपा ने प्रदेश सरकार को घेरने की कोशिश की है उस मामले में रेत ठेकेदार स्वयं भाजपा नेता और बैकुंठपुर का चर्चित बिल्डर है। बतलाया जाता है कि रेत ठेकेदार के ईशारे पर ही उसके गुर्गो ने उक्त घटना को अंजाम दिया है। जिसकी भनक पर घटना दिवस की रात्रि बैकुंठपुर में बिल्डर के आवास फार्म हाउस एवं अन्य ठिकानों पर छापेमारी की कार्यवाही की गई,लेकिन बिल्डर को पकड़ा नही जा सका ,संभवतःछापे की भनक पर बिल्डर बैकुंठपुर से फरार हो चुका था। बुधवार दोपहर सूरजपुर जिले की पुलिस ने बिल्डर को बिलासपुर से गिरफ्तार किया है ऐसी सूचना सूत्रो के माध्यम से मिल रही है। और उसे सूरजपुर लाया जा रहा है।
भाजपा नेता रेत ठेकेदार को है कांग्रेस सरकार का संरक्षण
सूत्रों की माने तो मामले में गिरफ्तार भाजपा नेता जो कि एक बिल्डर है और रेत ठेकेदार भी है वह जमीन के अफरा तफरी मामले में पूर्व में भी जेल जा चुका है और फिलहाल जमानत पर बाहर है। जमानत पर रहते हुए भी उसके द्वारा इस प्रकार कृत्यो को अंजाम दिया जा रहा है जो कि अत्यंत गंभीर मामला बनता है। बतलाया जाता है कि रेत ठेकेदार ने पैसे के बल पर अपनी पकड़ इस कांगे्रस सरकार में भी मजबूत कर ली है,और बैखौफ होकर बड़े-बड़े कारनामो को अंजाम दिया जा रहा है। बैकुंठपुर जिला मुख्यालय में भी कई मामलो में उसकी सक्रियता देखी जा रही थी, पिछले दिनो भाजपा के कई बड़े कार्यक्रम में बिल्डर व रेत ठेकेदार की बराबर उपस्थिति देखने को मिली थी, तो वहीं भिलाई के कांग्रेस विधायक देवेन्द्र यादव के बैकुंठपुर आगमन पर भी बिल्डर द्वारा स्वागत करने की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि बिल्डर का भाजपा नेताओ के साथ ही कांग्रेस में भी अच्छा सांठगांठ है। बतलाया जाता है कि बिल्डर की पकड़ प्रदेश के एक महापौर के माध्यम से सीएम तक भी हो गई है जिससे कि वह और उसके गुर्गे बैखौफ होकर किसी भी घटना को अंजाम दे रहे हैं।
बिल्डर जमानत और भाजपा जिलाध्यक्ष ने दिया पद
बैकुंठपुर शहर का उक्त बिल्डर फिलहाल जमानत पर है उस पर अनेक धाराओ के तहत मामला दर्ज है, लंबे समय बाद उसे उच्च न्यायालय से जमानत मिली हुई है लेकिन अपराध से मुक्त नही हुआ है। हास्यापद यह है कि जो पार्टी नियम कायदो की बात करती है, उसी पार्टी में जिलाध्यक्ष द्वारा बिल्डर को जिला कार्यसमिति का सदस्य बनाकर उपकृत किया गया है। बिल्डर को पद देने के पीछे जिलाध्यक्ष की क्या मंशा है यह तो नही मालूम लेकिन ऐसे व्यक्ति को पद देने और उसे पार्टी के हर मंच में शामिल करने से कहीं न कहीं पार्टी की छवि भी धूमिल हो रही है। अब बिल्डर द्वारा भाजपा के ही युवा नेता पर प्राणघातक हमले के आरोप में गिरफ्तार किया गया है तो देखने वाली बात होगी कि पार्टी उसके खिलाफ क्या कदम उठाती है। बतलाया जाता है कि यह मामला काफी हाई प्रोफाईल हो चुका है और इस पर भाजपा प्रदेश नेतृत्व की नजर भी बनी हुई है।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply