कुसमी@12वी बोर्ड की परीक्षा शुरू हुई,कुसमी लाक क्षेत्र के 1014 छात्र- छात्राओं में से 976 छात्र छात्राओं हुये पहले पेपर में शामिल

Share

  • उपेश सिन्हा –
    कुसमी,01 मार्च 2023 (घटती-घटना)। आज बुधवार से शुरु हो चुकी है 12वी बोर्ड की परीक्षा और कुसमी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी डी.के. यादव ने जानकारी देकर बताया कि विकासखण्ड क्षेत्र में कुल 08 परीक्षा केंद्र बनाये गये है जहाँ पर 12वी बोडऱ् परीक्षा में कुल 1014 छात्र छात्राओं ने इस परीक्षा में शामिल होने के लिये आवेदन किया था वही किन्ही कारणों से आज हिन्दी विषय से परीक्षा की शुरुवात हुई है जहाँ 976 छात्र- छात्राओं ने आज की परीक्षा में शामिल हुये और 38 छात्र -छात्राये अनुपस्थित पाये गये,वही जानकारी के मुताबिक बोर्ड की परीक्षा में नकल प्रकरण में रोक लगाने के लिये दो टीम विकासखण्ड स्तर से और 1 टीम जिला स्तर से उड़नदस्ता टीम बनाई गई है,वही आज जिला शिक्षाअधिकारी की टीम ने सामरी परीक्षा केंद्र का निरीक्षण भी किया तो वही विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी ने रतासिली मदगुरी सहित अन्य परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया आज प्रथम दिन विकासखण्ड क्षेत्र के सभी परीक्षा केंद्रों में से एक भी नकल प्रकरण दर्ज नही हुआ है।

Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply