अंबिकापुर,01 मार्च 2023 (घटती-घटना)। सरगुजा पुलिस में पदस्थ महिला प्रधान आरक्षक सुभाषिनी मिंज एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पदस्थ आरक्षक इगनासियुस मिंज के सेवानिवृत होने पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एएसपी विवेक शुक्ला द्वारा विदाई दी गई। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने महिला प्रधान आरक्षक सुभाषिनी मिंज एवं आरक्षक इगनासियुस मिंज से उनकी कार्यकाल के बारे में जाना एवं सेवाकाल के दौरान किए गए अच्छे कार्यों से अवगत कराया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने अपने उद्बोधन में कहा कि सरगुजा पुलिस आप दोनों के उज्जवल भविष्य का कामना करता हैं साथ ही पुलिस विभाग से जुड़े दिनचर्या के बाद सेवानिवृत होने के पश्चात स्वस्थ्य एवं सुरक्षित दिनचर्या का पालन करें और निरंतरता बनाय रखे, समाज मे आप जैसे अनुशासित नागरिकों की आवश्यकता हैं, आप उसे परिपूर्ण करें।सेवानिवृत महिला प्रधान आरक्षक एवं सेवानिवृत आरक्षक से उनके परिवार के सदस्यों कि जानकारी ली गई एवं विभागीय अनुभव को साझा कर आगे भी सरगुजा पुलिस के साथ मिलकर कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया गया, साथ ही कार्यालयीन स्टाप को जल्द सभी कार्यवाही पूर्ण कर सभी देयताय पूर्ण करने एवं पेंशन की प्रक्रिया जल्द पूर्ण करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। सेवनिवृति सम्मान समारोह के दौरान पुलिस अनुविभागिय अधिकारी (ग्रामीण) अखिलेश कौशिक,रक्षित निरीक्षक जयराम चरमाको,मुख्य लिपिक सुरेश गुप्ता, रीडर अजीत मिश्रा, रिकॉर्ड शाखा प्रभारी विश्वनाथ सिंह पैकरा समस्त कार्यालयीन स्टाप शामिल रहे।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …