अंबिकापुर@आदिवासी की जमीन पर दबंगों का कजा,पीडि़त परिवार ने आईजी से की शिकायत

Share


अंबिकापुर,28 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। आदिवासी की पैतृक भूमि को छल कपट करते हुए अपने नाम पर दर्ज करवा उस पर जबरन कजा कर लिए जाने का मामला सामने आया है। पीडि़त का आरोप है कि जब वे अपने पैतृक भूमि से कजा हटाने के लिए उक्त व्यक्ति को कहा तो उसने जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया। पीडि़त ने इसकी शिकायत पुलिस महा निरीक्षक व सरगुजा एसपी से की है। यही नहीं अजाक थाने में भी अपराध दर्ज किए जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है। उक्त मामले को लेकर पीडि़त पक्ष के मेंड्राकला निवासी चिंता बाई पति राम रतन उरांव उम्र 60 वर्ष व उसकी बहन लखनपुर तहसील के ग्राम अंधला निवासी टैक्सी बाई पति शिवप्रसाद उम्र 57 वर्ष ने बताया कि अंबिकापुर के लक्ष्मीपुर स्थित भूमि उनके पूर्वज स्वर्गीय सुखु उरांव कि स्व अर्जित संपçा है, जो सरगुजा स्टेट के दौरान उनके नाम पर व्यवस्थापित हुई थी। स्वर्गीय सुखू उरांव, के 3 पुत्र विशुन, खोसवा एवं सुमारू हुए। जिनमें से स्वर्गीय खोसवा की निसंतान मृत्यु हो चुकी है। स्वर्गीय सोमारू के दो पुत्री हैं तथा स्वर्गीय विसुन के 2 पुत्र जीतन एवं मितन है। बता दें कि कोई भी कृषि भूमि किसी भी रुप से सामान्य वर्ग के व्यक्ति के पक्ष में अंतरित नहीं हो सकती है। पीडि़त पक्ष कि दोनों महिलाओं द्वारा आरोप लगाते हुए कहा गया कि उनकी पैतृक भूमि को अंबिकापुर अग्रसेन वार्ड के निवासी अजय अग्रवाल पिता जगदीश अग्रवाल नामक व्यक्ति द्वारा हड़प लिया गया है। पीडि़त के अशिक्षित व भोलेपन का लाभ उठाते हुए तत्कालीन राजस्व कर्मचारियों से अवैध सांठगांठ एवं मिलीभगत करके राजस्व पत्रों में अपने नाम पर उक्त भूमि को दर्ज करवा उक्त जमीन को बाउंड्री वॉल से घेरकर जबरन कजा कर लिया गया है। पीडि़त पक्ष जब अपनी जमीन से कजा हटवाने के लिए पहुंचे तो उक्त व्यक्ति द्वारा गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया गया। पीडि़त पक्ष ने आईजी और एसपी को सौंपे ज्ञापन में जमीन जबरन कजा करने वाले उक्त व्यक्ति पर अपराध दर्ज करने एवं उन्हें उनकी पैतृक भूमि वापस दिलाए जाने की मांग की है।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply