कुसमी@गौवंश की हत्या से नाराज हिंदु समाज के लोगो ने रैली धरना प्रदर्शन कर पुलिस प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की

Share


कुसमी,28 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। विकासखण्ड कुसमी के चांदो क्षेत्र में 27 फरवरी 2023 को मगाजी ग्राम के जलबोथा से गौवंश की हत्या का मामला सामने आने के बाद मामले में हिंदु समाज के लोगो ने आज मंगलवार को कड़ी नाराजगी जताते हुये चांदो ग्राम में रैली व धरना प्रदर्शन कर पुलिस प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है,वही धरना प्रदर्शन के दौरान मौके पर पहुँचे एसडीओपी डी.के. सिंह ने हिन्दु समाज के लोगो से चर्चा कर उन्हें भरोसा दिलाया कि मामले में पुलिस गौवंश की हत्या और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुचाने वाले आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही करेगी, एसडीओपी के इन बातों को मानकर हिंदु समाज के लोगो ने धरना प्रदर्शन समाप्त कर पुलिस से एक हफ्ते के भीतर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही के साथ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुचाने की धारा जोड़ने की मांग करी है,गौरतलब है कि हिंदु समाज सनातन धर्म संस्कृति को मानते है और इस संस्कृति में गौवंश को भगवान माना गया है और इनकी पुजा अर्चना भी हिंदु समाज के लोग गौवंश की करते है,बहरहाल सभी समाज के लोगो के बीच अमन व शांति कायम रह सके इसे लेकर पुलिस और स्थानीय प्रशासन को मिलकर ऐसे मामले में काम करना चाहिये ताकि क्षेत्र में किसी भी समाज के लोगो की धार्मिक भावनाओं को कोई ठेस न पहुचा सके, धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य अंकुश सिंह,विकास मंडल,अखिलेश यादव, संतोष यादव, नवीन यादव सहित काफी संख्या में हिंदु समाज के लोग शामिल रहे।


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply