बैकुण्ठपुर@कोरिया की मानस गान प्रतियोगिता में विजेता बनने के लिये तोड़ी मर्यादा:राकेश प्रताप सिंह

Share

-रवि सिंह –
बैकुण्ठपुर,28 फरवरी 2023 (घटती-घटना)।
कई कार्यक्रमों में ऊंच-नीच होती है और वह समझ में आता भी है पर धार्मिक मानस गान प्रतियोगिता में भी ऊंच-नीच हो ना कहीं ना कहीं एक सवालिया निशान खड़ा करता है मामला विगत दिनों का है और प्रथम आने के लिए एक मंडली ने चीटिंग की ऐसा आरोप लगाया जा रहा है इस आरोप में अधिकारी से लेकर कई लोग शामिल हैं यह भी चर्चाओं का विषय बना हुआ है पर सवाल यह है कि क्या जीत के लिए धार्मिक कार्यक्रमों में भी चीटिंग की जरूरत है? जैसे-जैसे इस प्रतियोगिता ख़त्म होने के बाद दिन बढ़ रहा है वैसे वैसे इस प्रतियोगिता की परत दर परत की सच्चाई अब बाहर आने लगी है खुलकर विरोध होने लगा है आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो चुका है।
इस पर हनुमान सेवा समिति पटना जिला कोरिया की अध्यक्ष राकेश प्रताप सिंह ने कहा की छत्तीसगढ़ वर्तमान छत्तीसगढ़ सरकार विगत 2 वर्षों से ब्लाक स्तर से चयनित मानस मण्डली को जिला स्तर व जिला स्तर से चयन हुए मानस मण्डली को राज्य स्तर पर रामचरित मानस गायन वादन प्रतियोगिता के माध्यम से एक ओर लोक कला, संगीत, गायन वादन क्षेत्र को काफी बढ़ावा देने तथा दूसरी ओर मर्यादा पुरषोत्तम श्री राम के चरित्र को अपने प्रान्त अथवा देश ही नहीं बल्कि अन्य देशों के जन-जन तक पहुंचाने का पहल सचमुच में एक सराहनीय एवं सार्थक योजना है, जिसके लिए छत्तीसगढ़ सरकार कोटि-कोटि बधाई का पात्र है, निश्चित रूप से इस सार्थक पहल का लाभ गांव-गांव की मानस मंण्डलियों को प्राप्त होगा। ऐसे आयोजन में प्रतियोगी मण्डलियां अथवा आयोजनकर्ता को इस बात का ख्याल आवश्य रखना चाहिए कि वे रामचरित मानस का गायन वादन कर रहे हैं अथवा गायन-वादन प्रतियोगिता करा रहे हैं, कार्यक्रम निष्पक्ष, पवित्र, पारदर्शी व भेदभावरहित हो क्योंकि भगवान स्वयं कहे हैं “निर्मल मन जन सो मोहि पावा, मोहि कपट छल छिद्र न भावा”। किन्तु मानस मण्डलियां व आयोजनकर्ता इसके विपरीत आचरण करने लगे हैं हाल ही में जिला कोरिया में हुए ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता में यह देखने को मिला है कि प्रतियोगिता का परिणाम आने के पश्चात् निर्णायक मण्डल के निर्णय को अप्रत्याशित तरीके से निर्णायक श्री राजेन्द्र सोनी जी पर गलत आरोप लगाते हुए प्रथम स्थान पर चयन हुए मानस मण्डली को हटाकर अन्य स्थान प्राप्त प्रगति मानस मण्डली रनई को प्रथम स्थान पर चयन कर जिला स्तर पर भी पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर उन्हें प्रथम स्थान पर पहुंचाया गया, इस घटना क्रम में प्रगति मानस मण्डली रनई का स्वार्थ व महत्वकांक्षा साफ प्रदर्शित होती है, इसके बावजूद श्री हनुमान सेवा समिति पटना प्रगति मानस मण्डली रनई को हार्दिक शुभकामनांएं व बधाई ज्ञापित करती है और समिति को खेद है कि प्रगति मानस मण्डली रनई राज्य स्तर पर कोई विशेष स्थान प्राप्त नहीं कर सकी। लेकिन उनके द्वारा निर्णायक श्री राजेन्द्र सोनी जी पर असत्य व बेबुनियाद आरोप लगाकर परिणाम परिवर्तित करने संबंधी घटना का श्री हनुमान सेवा समिति घोर निंदा करती है और उपरोक्त संबंध में प्रतिष्ठित समाचार पत्र में प्रकाशित श्री सोनी जी पर गलत आरोप लगाने संबंधी असत्य समाचार का हनुमान सेवा समिति इस आधार पर खण्डन करती है कि श्री राजेन्द्र सोनी जी राज्यपाल पुरूष्कृत एक ऐसे शिक्षक हैं जिन्होंने शिक्षण कार्य के साथ साथ कई महत्वपूर्ण समाजिक व धार्मिक कार्यक्रम व सार्वजनिक मंच के माध्यम से समाज को बहुत कुछ दिया है और तमाम लोगों के हृदय में निर्विवाद रूप से अपना स्थान बनाया है, इतना ही नहीं बल्कि रामायण गायन वादन के किसी भी प्रतियोगिता में उनकी भूमिका चाहे मंच संचालक अथवा निर्णायक की रही हो वे सदैव मंच का श्रृंगार बनकर मंच की गरिमा को बढ़ाये हैं, निर्णायकी क्षेत्र में उनके निर्णायकी का मापदण्ड, तौर-तरीका, निष्पक्षता, पारदर्शिता का अनुकरण कोरिया जिला के अलावे अन्य जिला के निर्णायक करते हैं और उनसे सीख लेकर स्वयं को धन्य समझते हैं वे औरों के अलावे हमारे भी आदर्श हैं और ऐसे आदर्श का हम यदि सम्मान नहीं कर सकते तो उनका अपमान के बारे में सोचना भी हमें पाप समझना चाहिए और यही शिक्षा हमें रामचरित मानस से मिलता है।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply