खबर का असर
अंबिकापुर,28 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। सरगुजा जिले के अबिकापुर में चल रहे मिलावटी खाद्यपदार्थ के शिकायत पर घटती-घटना के त्रत्र हृद्ग2ह्य फेसबुक लाईव के समाचार पर जिलाकलेक्टर कुंदन कुमार के निर्देशन तथा मार्गदर्शन में आज सख्त कार्रवाई की गई है ताकि जिले के आम नागरिकों को शुद्ध खाद्य सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके। इसी तारतम्य में मिलावट खोरी करने वाले दुकानदारों पर खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के द्वारा लगातार कार्यवाही किये जाने की बात कही गई है इस तारतम्य में आज वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी आर0आर0 देवांगन ने बताया कि विगत दिनों मसालों में मिलावट संबंधी त्रत्र हृद्ग2ह्य के खबर पर संज्ञान लेते हुए शिकायती स्थल राम मंदिर रोड स्थित मेसर्स राजेश किराना अंबिकापुर में सोमवार को औचक निरीक्षण किया गया और खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री प्रशांत तिवारी के द्वारा शिकायती खाद्य एवरेस्ट चिकन मसाला का नमूना जाँच हेतु संकलित किया गया। नमूने को राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला कालीबाड़ी, रायपुर भेजा गया। प्रयोगशाला से जाँच रिपोर्ट आने के पश्चात नियमानुसार आगे की कार्यवाही की जाएगी।