लखनपुर@नसबंदी के बाद महिला ने बच्चे को दिया जन्म बच्चे के भरण-पोषण के लिए मुआवजे की मांग

Share


लखनपुर, 27 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। सरगुजा जिला के लखनपुर विकासखंड के ग्राम गोरता में नसबंदी करा चुकी महिला ने तीसरे बच्चे को जन्म दिया है। मजदूरी का काम करने वाले यह परिवार अब बच्चे के पालन पोषण को चिंतित है । बच्चे के पालन-पोषण के लिए स्वास्थ्य विभाग से मुआवजे की मांग की है। ग्राम गोरता झवरपारा निवासी ग्रामीण महिला सिनी पति राजेन्द्र रजवाड़े ने बताया कि उनके पति मजदूरी का कार्य करते हैं और पहले से ही उनका एक लड़का और एक लड़की है। जिसके बाद उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में परिवार नियोजन शिविर में मितानिन के साथ जाकर जांच कराया जांच उपरांत अंबिकापुर जिला चिकित्सालय में दिसंबर 2021 में नसबंदी ऑपरेशन हुआ। ऑपरेशन के 3 माह बाद ही महिला प्रेगनेंट हो गई और फरवरी 2023 में महिला ने बच्चे को जन्म दिया। इसके बाद इसकी सूचना महिला और उसके परिजनों के द्वारा लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों को दी तथा बच्चे के पालन पोषण के लिए स्वास्थ्य विभाग से से मुआवजे की मांग की जा रही है। फिलहाल महिला और महिला के परिजन बच्चे के पालन पोषण को लेकर चिंतित है। गौरतलब है कि ,,हम दो हमारे दो,, बच्चे दो ही अच्छे,, परिवार नियोजन की सरकारी मुहिम का यह नारा तो ठीक है लेकिन जब नसबंदी के बाद भी बच्चा पैदा होने लगे तो जनसंख्या पर लगाम लगाने की मुहिम को कामयाबी कैसे मिलेगी।
मितानिन सुमित्रा राजवाड़े से संबंध में बात करने पर उनके द्वारा कहा गया कि सिमी पति राजेंद्र रजवाड़े के दो बच्चे के बाद आगे बच्चा नहीं चाहते थे। 17 दिसंबर 2021 को इनका जिला चिकित्सालय में नसबंदी ऑपरेशन हुआ था फरवरी 2023 में महिला ने तीसरे बच्चे को जन्म दिया है इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के एमपीडल्यू सिस्टर को जानकारी दी जिस पर उन्होंने कहा इस पर अब क्या कर सकते हैं दोबारा नसबंदी कराना पड़ेगा।
सुमित्रा राजवाडे मितानिन
लखनपुर खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पीएस मार्को से संबंध पर बात करने पर उनके द्वारा कहा गया कि यह मामला संज्ञान में आया है इसकी जांच कराई जाएगी। शासन के गाइडलाइन के अनुसार जो सहयोग होगा महिला को दिया जाएगा।
डॉक्टर पीएस मार्को
खंड चिकित्सा अधिकारी


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply