खडगवा,@फॉरेस्ट के जमीन से पत्थर खोद कर ले जा रहे पोड़ी के क्रेशर संचालक

Share


चढ़ा रहे हैं हरे भरे पेड़ों की भी बलि हो रहा हो रहा है जंगल का सफाया
वन परिक्षेत्र के अधिकारी एवं कर्मचारी आखिर क्यों मेहरबान हैं खुलेआम दे रखा हैं संरक्षण

  • राजेन्द्र शर्मा-
    खडगवा,27 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। पोडी वन परिक्षेत्र के अधिकारी एवं कर्मचारी के साठ गाँठ से जंगल मे चल रहा अवैध पत्थर की खुदाई व ढुलाई, का कार्य धड़ल्ले जारी है गंगापुर सागरपुर बड़े सालही बैमा लोटाबहरा में हो रहे अवैध पत्थर खोदाई र्का वन अमले ने दे रखी है मौन सहमति पोडी बचरा वन क्षेत्र में अवैध पत्थर खोदाई ढुलाई, खुले आम जारी है जंगलों से बड़े पैमाने पर अवैध पत्थर की खुदाई खुले आम करके ट्रेक्टर से पत्थर क्रेशर में सप्लाई की जा रही है। पोडी बचरा से लगे वन परिक्षेत्र लोटाबहरा गंगापुर सागरपुर बैमा बडे सालही वन परिक्षेत्र के जंगलों में बड़े पैमाने पर अवैध पत्थर की खुदाई पत्थर माफियाओं द्वारा खुले आम की जा रही है जिन पर खनिज विभाग वन विभाग के द्वारा इन पत्थर माफियाओं पर कार्यवाही करने में हाथ पांव फूलने लगते है। वन अमला नाम भर का है किसी तरह से अवैध पत्थर माफिया जंगलों में पहाड़ों के नीचे जेसीबी लगाकर खुले आम खुदाई की जाती है।वन विभाग को ग्रामीणों ने मौखिक सूचना देने के बाद भी किसी तरह से कोई कार्यवाही नही की जाती हैं। इस तरह से अवैध उत्खनन से आने वाले दिनों में वन एवं पहाड़ पूरी तरह से नष्ट हो जाएगा जिसका जिम्मेदार वन विभाग होगा। ऐसे में देखा जा सकता है जिसका काम वन सम्पदा की रक्षा करने का दायित्व है वे खुद ही मुह मोड़े हुए है।

Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply