खडगवा,27 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। लाहिड़ी मेमोरियल हाई स्कूल जी एम कॉम्प्लेक्स का वार्षिकोत्सव एसईसीएल चिरिमिरी क्षेत्र के मुख्य महाप्रबंधक श्री नवनीत श्रीवास्तव के मुख्य आतिथ्य एवं वरिष्ठ अतिथिदय श्रीमती संगीता श्रीवास्तव अध्यक्ष संपदा महिला मंडल,श्रीमती रंजना पांडे,श्रीमति ज्योति गोलाईत, श्री रजनीश पांडे स्टाफ आफिसर सिविल ,श्री प्रभाकर गोलाइट एस.ओ.सिविल,श्री संजय कुमार दास एपीएम एसईसीएल चिरिमिरी क्षेत्र एवं प्रोफेसर भागवत प्रसाद दुबे अध्यक्ष लाहिड़ी शिक्षण समिति के अध्यक्षता में संपन्न हुआ ।ज्ञात हो कि विद्यालय के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा विभिन्न प्रकार की देशभक्ति एवं क्षेत्रीय लोकनृत्य , ज्ञानवर्धक नाटक जैसी प्रस्तुतियां की गई जिसमें प्रमुख रूप से छोटे बच्चों का स्वागत नृत्य और छाीसगढ़ी परंपरागत त्योहारों को प्रदर्शित करता नृत्य, पंथी नृत्य, मोबाइल एवम सोशल मीडिया के लाभ एवं हानि को बताता हुआ ज्ञानवर्धक नाटक, बच्चों का लेजी डांस, छाीसगढ़ के आदिवासी संस्कृति के नृत्य, गुजराती, राजस्थानी, पंजाबी लोक नृत्य के साथ-साथ छोटे बच्चों के द्वारा नृत्य, फैंसी ड्रेस एवं कबाली की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री नवनीत श्रीवास्तव द्वारा बच्चों और शिक्षको को अच्छे कार्यक्रम की प्रस्तुति हेतु बधाई देते हुए स्कूल के बच्चों के छाीसगढ़ी नृत्य को भविष्य में होने वाले कंपनी स्तरीय कार्यक्रम में सम्मिलित करने की बात कहते हुए बच्चों को आगे बढ़ने हेतु और परिश्रम करने की सलाह दी गई ,कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रोफ़ेसर भागवत प्रसाद दुबे द्वारा बच्चों को अपने सर्वांगीण विकास करने हेतु पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी रुचि लेने की बात कही गई। वार्षिकोत्सव में प्रमुख रूप से विद्यालय समिति के सदस्यगण एवं बड़ी संख्या में अभिभावक एवं बच्चों की उपस्थिति रही कार्यक्रम का सफल संचालन सुनील कुमार एवं आभार प्रदर्शन प्राचार्य नरेंद्र कुमार निर्मलकर द्वारा किया गया।
Check Also
प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप
Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …