कुसमी,27 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। बलरामपुर जिले के छोटे छोटे गांव एवं शहरों में कभी स्ट्रॉबेरी का फल बहुत कम लोगो को देखने को मिलता है लेकिन अब इसकी खेती कुसमी अंचल के किसान कर रहे है और स्थानीय मार्केट में बिक्री कर लोगो को इसके स्वाद से भी कुछ सालों से रूबरू करा रहे है, जैसा कि जो जानकारी हमारे पास है उसके मुताबिक पिछले कुछ साल पहले से कुसमी क्षेत्र में स्ट्रॉबेरी की फसल किसान लगा रहे है लेकिन किसानों तक इसे लाने में शासन प्रशासन का भी बहुत महत्वपूर्ण योगदान रहा है ,दरसल कुसमी विकासखण्ड का क्षेत्र का तापमान अन्य जगहों की अपेक्षा ठंठ होने की वजह से इसकी फसल यहाँ होने की उम्मीद जताई गई थी और बलरामपुर जिला प्रशासन ने जहाँ किसानों को मजबुत एवं आये में इजाफा हो सके इसे लेकर शासन के पास इसका प्रोजेक्ट भी रखा था फिर शासन ने जिला प्रशासन की इस प्रोजेक्ट में सहमती दी और जिला प्रशासन ने उद्यान विभाग की मदद से किसानों को स्ट्रॉबेरी की फसल लगाने की जानकारी के साथ साथ पौधे भी उपलध कराने के निर्देश दिये थे ,जिसके तहत किसानों ने पौधे लेकर स्ट्रॉबेरी की फसल करना शुरु किया था ,लेकिन इस फसल में किसानों को काफी देख रेख करना पड़ता है क्योंकि फल मीठे और रसीले होने की वजह से कई तरह के पशु पक्षी से भी इसकी बचाव करनी पड़ती है,जैसा कि कुसमी वार्ड क्रमांक 04 के किसान नीतेश कुजूर अपने घर के बाड़ी में स्ट्रॉबेरी की फसल लगाकर अच्छा लाभ कमा रहे है,स्ट्रॉबेरी का फल सेहत के लिये काफी लाभदायक होता है इसलिए इसके फल का दाम अन्य फलों की अपेक्षा कुछ महंगा होता है कुसमी में करीब 200 से 250 के बीच किसान बेच रहे है स्थानीय मार्केट में साथ ही पड़ोसी जिले के बड़े शहरों में भी भेजते है,नितेश ने बताया कि अगस्त से इसकी खेती शुरू की जाती है पहले बीज से पौधा तैयार कर पौधे को एक दुरी के हिसाब से लगाया जाता है फिर खाद पानी देकर ठंठ में पाले से भी बचाया जाता है हमारे खेत मे ड्रीप सिस्टम के जरिये पानी पौधे तक पहुँचाया जा रहा है करीब 6 माह की सेवा करने के बाद फरवरी से लेकर बारिश से पहले तक पौधे से फल मिलती है,नितेश कुजूर ओर परिवार के सदस्यों की कड़ी मेहनत से इनके खेत मे स्ट्रॉबेरी की फल का आकर भी काफी बड़ा बड़ा और खाने में काफी राशीला भी फल है जिसके चलते लोग इनके बाड़ी के स्ट्रॉबेरी के फल ज्यादा पसंद भी करते है,बहरहाल कुसमी जैसे जगह के युवा वर्ग किसान नई नई फसल को करने में अब रुचि दिखा रहे है जिसकी वजह से स्ट्रॉबेरी जैसे फल का स्वाद भी यहाँ के लोग ले रहे है,
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …