वाड्रफनगर@सैनिक विद्यालय कक्षा 6 वीं में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा 2023 का परिणाम जारी हुआ

Share

वाड्रफनगर,27 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। सैनिक विद्यालय कक्षा 6 वीं में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा 2023 का परिणाम जारी हुआ। जिसमे चाणक्य एकेडमी वाड्रफनगर एवं चाणक्य एकेडमी सुलसुली से मिलाकर 11 बच्चे लिखित परीक्षा में सफल हुए हैं । जिनमें से अन्विक राज आर्यन ,तन्मय तिलक राज,आर्यन सिंह ,रौशन कुमार, अर्पित पाल, कु.नेहल सिंह , सूर्य प्रकाश ,उत्कर्ष पटवा, ऋषिका पटवा, अस्तित्व राज आर्यन, और शौर्य सिंह हैं द्य
एक ही कोचिंग संस्थान से 11 बच्चों का सैनिक विद्यालय में लिखित परीक्षा में सफल होना काफी हर्षोल्लास का विषय है द्य बता दें कि चाणक्य एकैडमी कोचिंग संस्थान विगत 8 वर्षों से बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर एवं सुलसुली में जवाहर नवोदय प्रवेश परीक्षा एवं सैनिक विद्यालय प्रवेश परीक्षा की तैयारी करा रहा है।
चाणक्य एकेडमी के संस्थापक आकाश तिवारी से बातचीत के दौरान पता चला कि पिछले सत्र में भी सैनिक स्कूल एवं जवाहर नवोदय विद्यालय में कुल मिलाकर 15 बच्चो का चयन चाणक्य एकेडमी से हुआ था द्य पिछले 2 वर्षो में जितना चयन इस संस्था से हुआ है , पूरे जिले में इतना चयन किसी भी अकेले संस्था से नही हुआ है द्य उन्होंने इस सफलता का का पूर्ण श्रेय संस्था के शिक्षक पंकज चौधरी एवं सुधीर चौधरी सहित समस्त अभिभावकों को दिया है जिनके अथक प्रयासों से ही यह संभव हो पाया है द्य वर्तमान में चाणक्य एकेडमी का संस्थान बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर एवम सुलसुली में संचालित हैं जिनमे सैकड़ों बच्चे जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा, सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा, प्रयास आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा, सहित 10 वीं एवम 12 वी बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं जिनकी परीक्षाएं होनी लंबित हैं।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply