बैकुण्ठपुर@सचिव कर रही थी शासकीय जमीन पर कब्जा,मोहल्लेवासियों ने किया विरोध

Share


तहसीलदार ने बंद कराया काम,कलेक्टर व सीईओ से भी हुई शिकायत

बैकुण्ठपुर 27 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। जिला मुख्यालय में शासकीय जमीन पर बैखौफ कब्जा करने का खेल चल रहा है, मुख्य सड़क से लेकर भीतर जहां पर भी शासकीय जमीन है, मौका मिलते ही लोग उस पर कब्जा कर रहे हैं, इसी कड़ी में जनपद पंचायत बैकुंठपुर अंतर्गत पदस्थ एक महिला सचिव के द्वारा भी शासकीय जमीन पर कब्जा किया जा रहा था, मोहल्लेवासियों की आपत्ती के बाद तहसीलदार ने आकर काम बंद करा दिया इसकी शिकायत कलेक्टर व सीईओ से भी की गई है, मोहल्लेवासियों की आपत्ती के बाद तहसीलदार द्वारा की गई कार्यवाही से नाराज महिला सचिव कलेक्टोरेट भी जा पहुंची और उसके द्वारा गुस्से का ईजहार किया जा रहा था, कलेक्टर कोरिया ने भी उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच करने का निर्देष दिया है। महिला सचिव द्वारा उक्त जमीन पर कब्जे की नियत से पूर्व में भी दो बार काम शुरू किया गया था जिसे आपत्ती के बाद बंद कराया गया था,लेकिन हठधर्मिता दिखलाते हुए सचिव बार-बार कब्जे की कोषिष कर रही है। इस मामले में सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय के नगरपालिका क्षेत्र में स्थित वार्ड क्रमांक 6 में परियोजना कालोनी के पीछे आदिवासी विकास विभाग की जमीन है, जहां पिछले वर्ष ही लोगो की सुविधा के लिए नगरपालिका द्वारा सड़क का निर्माण कराया गया है, परियोजना कालोनी के ठीक पीछे रिक्त पड़े जमीन के एक हिस्से पर सचिव सीमा शर्मा द्वारा पिछले दो वर्ष से कब्जे की कोषिष की जा रही है,पूर्व में उसके द्वारा काम शुरू किया गया था लेकिन आपत्ती के बाद राजस्व अमले द्वारा काम बंद करा दिया गया था। अब एक बार फिर महिला सचिव द्वारा गत मंगलवार से कब्जा करने की नियत से काम शुरू कराया गया था, जिस पर मोहल्लेवासियो ने आपत्ती दर्ज कराया, वार्ड के नागरिकों ने जनदर्षन में जाकर एक शासकीय सेवक द्वारा किये जा रहे गलत कार्यो की जानकारी कलेक्टर को दी, नागरिको ने कलेक्टर को लिखित में एक ज्ञापन सौंपा जिसमें उल्लेख किया गया है कि सीमा शर्मा जनपद पंचायत बैकुंठपुर में सचिव पद पर पदस्थ है। उसका निवास वार्ड क्रमांक 6 नगरपालिका परिषद बैकुंठपुर में है, जहां वह 5 डिसमिल जमीन क्रय कर उस पर दो मंजिला मकान बनाकर निवास कर रही है। सचिव सीमा शर्मा द्वारा अपने महिला होने का फायदा उठाते हुए वार्ड क्रमांक 6 परियोजना कालोनी के पीछे पड़ी शासकीय जमीन पर जबरन बेजा कब्जा किया जा रहा है, उसे काम से जब मना किया जाता है तो यह कहा जाता है कि मैं वहां पर पहले गाय रखती थी, तो कभी कहा जाता है कि पूर्व में सहायक आयुक्त द्वारा मुझे कब्जा करने को कहा गया था महिला द्वारा तरह-तरह की मनगढंत बातें की जाती है। पूर्व में महिला सचिव के द्वारा रिक्त पड़े जमीन पर कब्जा कर बाउंड्री का निर्माण कराया जा रहा था तब मोहल्लेवासियों के आपत्ती के बाद और अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं तहसीलदार बैकुंठपुर, वार्ड पार्षद के मना करने के बाद काम रोका गया था। अब एक बार फिर 21 फरवरी 2023 मंगलवार से सचिव के द्वारा शासकीय जमीन पर कब्जा करने की नियत से काम प्रारंभ कराया गया है, उसे मना करने पर राजनैतिक और बड़े-बड़े लोग से पहुंच का हवाला दिया जाता है साथ ही झूठे केस में फंसाने की धमकी भी दी जाती है जिससे आसपास का कोई भी नागरिक महिला सचिव को मना नही कर पा रहा है। एक शासकीय सेवक महिला सचिव द्वारा शासकीय जमीन पर झूठ बोलकर कब्जा किये जाने से अन्य लोगो को भी मौका मिलेगा। स्थल जांचकर और वार्डवासियों से बयान लेने पर स्वतः सामने आ जाएगा कि महिला द्वारा मनगढंत बात कर जमीन पर कब्जा किया जा रहा है। ज्ञापन में शासकीय जमीन पर किये जा रहे कब्जे पर तत्काल रोक लगाते हुए शासकीय सेवक के खिलाफ उचित कार्यवाही करने की कृपा करें। जनदर्षन में हुई उक्त षिकायत के बाद मौके पर आकर तहसीलदार बैकुंठपुर नें निर्माण कार्य को बंद करा दिया, जिसके बाद महिला सचिव कलेक्टोरेट पहुंच गई और वहां जाकर गुस्से का ईजहार किया जा रहा था, मामले को कलेक्टर कोरिया ने भी गंभीरता से लेते हुए जांच का निर्देष दिया है।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply