अंबिकापुर,27 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। महादेव एप के बुकी गिरोह के 11 सदस्यों को दुर्ग पुलिस ने अंबिकापुर से गिरफ्तार किया है। ये आरोपी अंबिकापुर से अपना कारोबार कर रहे थे। यह सभी अंबिकापुर में किराए के मकान में रहकर ऑनलाइन एप महादेव के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा खेला रहे थे।
गौरतलब है कि दुर्ग पुलिस ने कुछ दिन पूर्व महादेव एप के बुकी को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार स्टोरियों ने अंबिकापुर में भी लिंक जुड़े होने की बात स्वीकार की थी। आरोपियों के निशानदेही पर दर्ग पुलिस सोमवार को अंबिकापुर पहुंची और स्थानीय पुलिस की मदद से 11 युवकों को गिरफ्तार किया है। यह आरोपी अंबिकापुर में दो ब्रांच खोलकर महादेव ऐप के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा खेला रहे थे। ये सभी आरोपी दुर्ग जिले के ही हैं। गिरफ्तार आरोपियों में सद्दाम हुसैन पिता जमालूद्दीन (32 वर्ष) निवासी फरीद नगर भिलाई, दीपक कुमार धु्रव पिता रामकुमार (23 वर्ष) पता घासीदास नगर जामुल, अनय शर्मा पिता विजय शर्मा (20 वर्ष) निवासी ईडल्यूएस 1259 हाउसिंग बोर्ड कालोनी भिलाई, हर्षदीप पिता मनजीत सिंह (19 वर्ष) निवासी अनिल किराना स्टोर के पीछे, बीएम शाह हास्पिटल के पास सुपेला, नवीन चौधरी पिता रघुवीर चौधरी (19 वर्ष) बीएम शाह हास्पिटल के पास सुपेला, फारुख रंगरेज पिता मुन्ना रंगरेज (25 वर्ष) संतराबाड़ी दुर्ग, पीयूष खेत्रपाल पिता हरीश खेत्रपाल (27 वर्ष) निवासी कादंबरी नगर दुर्गा मंदिर के पास दुर्ग, रोहित सिंह पिता जसवीर सिंह (23 वर्ष) निवासी जामुल, के गौतम पिता के शिवा (22 वर्ष) निवासी बालाजी नगर खुर्सीपार, शिवा पिता शशी (22 वर्ष) बालाजी नगर खुर्सीपार, सुधीर चौधरी पिता मोहन चौधरी (23 वर्ष) निवासी घासीदास नगर जामुल शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियो के कजे से 7 लैपटाप, 16 मोबाइल फोन, पासबुक, एटीएम, रजिस्टर जत हुआ है। सभी आरोपियों पुलिस दुर्ग लेकर वापस चली गई है।
Check Also
प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप
Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …