तिल्दा-नेवरा@बहेसर के छात्रों को विदा करते समय भर आई आंखें

Share


-सौरभ यादव-
तिल्दा-नेवरा 26 फ रवरी 2023 (घटती-घटना)।
बीते शनिवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बहेसर में कक्षा 9 वी 10वीं 11वीं के छात्र-छात्राओं द्वारा 12वीं विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह अन्य कार्यक्रम रखा गया था जिसमें कार्यक्रम की शुरुआत संस्था के प्राचार्य एन, पी, वर्मा और और सभी शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा मां सरस्वती पूजन और दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया,जिसमें इस कार्यक्रम में 12वीं के छात्रों के लिए अनेक मनोरंजन युक्त प्रतियोगिता कार्यक्रम रखा गया, जिसमें लड़कों के लिए साड़ी पहनो प्रतियोगिता व लड़कियों के लिए बेस्ट वाक आउट, डायलॉग एवं अन्य कार्यक्रम था इस सत्र 2023 में 12वीं मैं स्टूडेंट ऑफ द ईयर का पुरस्कार बालक वर्ग से लोमन चेलक, एवं बालिका वर्ग में जानकी चेलक, को दिया गया, साड़ी पहनो प्रतियोगिता में सुरेंद्र निर्मलकर ने बाजी मारी ,बेस्ट बालक डांसर अवार्ड परमेश्वर धिर्व एवं बेस्ट बालिका डांसर धनेश्वरी को दिया गया कक्षा बारहवीं के छात्र छात्राओं ने स्कूल के सभी शिक्षकों को फोटोयुक्त दिवाल घड़ी और फोटो फ्रेम उपहार में दिए । इसी तरह जूनियर छात्रों ने भी सामूहिक फोटो और गिफ्ट भेट कर अपनी खट्टी मीठी यादों को तरोताजा किए।बारहवीं कक्षा शिक्षक वर्मा सर एवं यादव सर द्वारा फोटोयुक्त चाबी रिंग सभी बच्चों को प्यार सहित भेंट किया और कार्यक्रम का समापन यादव सर द्वारा किया गया प्राचार्य के द्वारा शिक्षक पद कहानी के माध्यम से केवल संस्था मे नही पुरे देश मे अपने नाम रोशन करने का शंदेश दिया गया, व बच्चों को शुभकामनाए दिये गए,जिसमे सभी शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा 12वीं के विद्यार्थी को संबोधित एवं शुभकामना दिया गया।


Share

Check Also

सुकमा@जादू-टोना के शक में पूरे परिवार की हत्या,17 आरोपी गिरफ्तार

Share सुकमा,17 सितम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में हेड-कॉन्स्टेबल और उसके परिवार की …

Leave a Reply