कोरबा@कोरबा की जनता गटर का पानी पीने को मजबूर,नल जल योजना चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट:हितानंद अग्रवाल

Share


कोरबा,26 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। हसदेव नदी में गटर का पानी मिलने की लगातार शिकायत बस्तीवासियों द्वारा नेता प्रतिपक्ष से की जा रही थी ढ्ढ नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष, वरिष्ठ भाजपा नेता हितानंद अग्रवाल शिकायत की हकीकत जानने राताखार – दर्री मार्ग पर स्थित पंप हाउस का निरीक्षण करने पहुँचे जहाँ उन्होंने लोगों की शिकायत को सही पाया ढ्ढ नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने कहा कि कोरबा की जनता का दुर्भाग्य है कि उन्हें पीने के लिए गटर का पानी निगम द्वारा सप्लाई किया जा रहा है ढ्ढ पंप हाउस कॉलोनी जिस वार्ड के पार्षद स्वयं महापौर है उनके वार्ड के नाली का पानी, सीवरेज का पानी बह कर हसदेव नदी में मिल रहा है ढ्ढ पंप हाउस जो कि वर्तमान में महापौर कढ्ढ वार्ड क्षेत्र भी है , इनके क्षेत्र से हसदेव नदी का पानी कोहडिया वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में भेजा जाता है जहां से पानी को पूरे शहर में सप्लाई किया जाता है ढ्ढ उन्होंने कहा कि वार्ड पार्षद एवं शहर के महापौर होने के बाद भी यदि वह इस पर नहीं संज्ञान लिए हैं तो यह साफ हो जाता है के वह कोरबा के जनता के प्रति कोई संवेदना नहीं रखते जिसके कारण कोरबा की जनता गटर का पानी पीने के लिए मजबूर है जिससे बीमारिया फैलने का खतरा से इनकार नहीं किया जा सकता ढ्ढ नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा 400 करोड़ रुपये कोरबा नगर निगम को नल जल योजना के लिया दिया गया था, वो राशि भी महापौर की निष्कि्रयता के कारण भ्रस्टाचार की बलि चढ़ चुकी है साथ ही शहर में ना अच्छी सड़क है, ना ही स्ट्रीट लाइट जलती है जिससे जनता पूरी तरह से परेशान है और जो पीने का पानी था वह भी महापौर के निष्कि्रयता के कारण कोरबा की जनता को पीने के लिए भी गटर के पानी को सप्लाई किया जा रहा है , ऐसे में महापौर को तत्काल अपने पद से त्यागपत्र देना चाहिए।


Share

Check Also

कोरबा @राष्ट्र निर्माण में पुलिस की भूमिका विषय पर कोरबा पुलिस द्वारा स्कूल एवं कोलेज मे प्रतियोगिता आयोजित

Share कोरबा 27 अक्टूबर 2024 (घटती-घटना)। पुलिस मुख्यालय से प्राप्त निर्देशानुसार पुलिस स्मृति दिवस (21 …

Leave a Reply