कोरबा,@बस्ती के भीतर संचालित ट्रांसफार्मर फैक्ट्री में लगी आग,विस्फोट से बस्तीवासियों में फैली दहशत

Share


कोरबा,26 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। कोरबा शहर के रिस्दी वार्ड में उस वक्त अफरा-तफरी की स्थिति निर्मित हो गई जब बस्ती के भीतर संचालित ट्रांसफार्मर फैक्ट्री में आग लग गई। आग की लपटों और लगातार हो रहे विस्फोट से बस्ती वासी दहशत में आ गए।उन्होंने आनन-फानन में को इसकी सूचना वार्ड पार्षद को दी इसके पश्चात नगर सेना और बालको की दमकल टीम मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया गया। इस घटना को लेकर वार्ड पार्षद ने फैक्ट्री संचालनकर्ता पर लापरवाही का आरोप लगाया है ढ्ढ उन्होंने कहा कि बीच बस्ती में संचालित हो रही फैक्ट्री को हटाने प्रशासन से कई बार शिकायत की गई लेकिन किसी ने इस और ध्यान नहीं दिया जिसके कारण इस तरह का घटना घटी ढ्ढ वक्त रहते आग पर काबू पा लिया गया वरना बस्ती में जानमाल का नुकसान होने की पूर्ण संभावना थी ढ्ढ इस घटना के बाद बस्तीवासियों में आक्रोश का माहौल देखा जा रहा है और वे जिला प्रशासन एवं एवं नगर निगम से फैक्ट्री को हटाने की मांग कर रहे है।


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply