कांकेर, 26 फ रवरी 2023 (ए)। एक बार फिर लाल आतंक ने कायराना करतूत को अंजाम दिया है. नक्सलियों ने उसेली के मुर्गा बाजार में आए आर्मी जवान की गोली मारकर की हत्या कर दी है. आर्मी जवान कुछ दिन पहले ही छुट्टी में घर आया था. जवान का नाम मोतीराम आंचला बड़े तेवड़ा निवासी बताया जा रहा है. पूरी घटना आमाबेड़ा थाना क्षेत्र की है. कांकेर जिले के आमाबेड़ा थाना क्षेत्र के उसेली के बाजार में मुर्गा बाजार देखने गए सेना के जवान को नक्सलियों ने शाम साढ़े 5 बजे गोली मार दी। जवान की मौके पर ही मौत हो गई। खबर मिलते ही आमाबेड़ा पुलिस घटनास्थल पर पहुँची और शव को पीएम के लिए अंतागढ़ रवाना करवाया। मिली जानकारी के अनुसार, उसेली में शनिवार को बाजार लगता है, बाजार स्थल के पास मुर्गा बाजार लगता है। बड़े तेवड़ा निवासी सेना का जवान मोतीराम आंचले पिता बालसाय आंचले सप्ताहभर पहले छुट्टीं पर आया था।
शनिवार 25 फरवरी को उसेली बाजार में मुर्गा बाजार देखने पहुँचा वहीं पर घात लगाए नक्सलियों ने सेना के जवान पर तीन गोली दाग दी, जिससे सेना के जवान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। गोली की आवाज सुनते ही अफरा तफरी मच गई। गोली मारने के बाद सामान्यतया नक्सली बैनर व पर्चा फेंकते है, परंतु गोली दागने के बाद नक्सलियों ने शव को हिलाकर देख लिया कि मौत हो गई, उसके बाद वहाँ से जंगल की ओर निकल गए। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो नक्सलियों की संख्या तीन थी और झोला से पिस्टल निकालकर फायर किया।
