अम्बिकापुर@मुख्यमंत्री मितान योजना से 5 साल तक के बच्चों को मिल रहा घर पहुंच आधार कार्ड की सुविधा

Share


अम्बिकापुर,26 फरवरी 2023 (घटती-घटना)।अंबिकापुर नगर निगम क्षेत्र में अब बच्चों का आधार कार्ड घर बैठे मिल रहा है। यह सुविधा मुख्यमंत्री मितान योजना के तहत दी जा रही है जो केवल पांच साल तक के बच्चों के लिए उपलध होगी। अंबिकापुर नगर निगम के गंगापुर में रहने वाले श्री अजय सेबेस्टीन ने अपनी 6 माह की पुत्री ईना सेबेस्टीन केआधार कार्ड बनवाने कि लिए मितान कॉल सेंटर में कॉल करके अपॉइंटमेंट बुक किया।इसके पश्चात मितान घर आकर उनकी पुत्री ईना का आधार कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज एकत्र करके चली गई। दो दिन कि बाद उनके घर जाकर आधार कार्ड प्रदान किया गया। श्री अजयसेबेस्टियन ने बताया की 14545 में कॉल करके मैंने अपनी पुत्री का आधार कार्ड बनवाया।छाीसगढ़ सरकार की मितान महत्वाकांक्षी योजना से मुझे समय और पैसे दोनोंकी बचत हुई। घर पहुँच सेवा मिल जाने से मुझे बहुत ख़ुशी हुई।शासन की इस महत्वाकांक्षी योजना के लिए मैं मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को बहुत बहुत धन्यवाद देता हूँ। निगम आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगई ने बताया कि नागरिकों को आवश्यक सेवायें घर पर ही उपलध कराने के लिये मुख्यमंत्री मितान योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत अब तक कुल 3 हज़ार 302 हितग्राहियों का प्रमाण पत्र बनाकर घर पहुँच सुविधा प्रदान किया गया है। इस योजना केतहत अब 5 वर्ष तक के बच्चों का आधार मितान के जरिए घर-घर जाकर बनायाजाएगा। टोल फ्री नंबर 14545 पर कॉल कर अपनी सुविधानुसार ग्राहक द्वारा अपॉइंटमेंट बुककिया जा सकता है। मितान कॉल सेंटर सुबह 8 बजे से शाम को 8 बजे तक सातों दिन खुला रहता है। आवेदक के बताए तारीख पर मितान बच्चे का आधार पंजीकरण करनेआएंगे। पंजीकरण प्रक्रिया पूर्ण होने के कुछ ही दिनों में बच्चे का आधार आवेदक के घर के पते पर पहुंच जाएगा। इस योजना से जन्म प्रमाण-पत्र, मृत्यु प्रमाण-पत्र, विवाह प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, निवास प्रमाण-पत्र जैसे कुल 16 जरूरी सेवाएं घर बैठे हितग्राही को मिल रही हैं।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply