अंबिकापुर,26 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। अवैध लकड़ी की परिवहन की सूचना पर वन विभाग ने कार्रवाई की है। वन अमला ने शहर के प्रतिक्षा बस स्टैंड के पास से शनिवार की रात एक ट्रक इमारती लकड़ी जत किया है। वन विभाग द्वारा दस्तावेज की जांच की जा रही है।
वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रेंजर संजय लकड़ा को मुखबिर से जानकारी मिली थी कि सीतापुर क्षेत्र से एक ट्रक अवैध इमारती लकड़ी का परिवहन किया जा रहा है। जो सीतापुर से एमपी ले जाने की तैयारी में थी। मुखबिर की सूचना पर वन अहमला ने अंबिकापुर प्रतिक्षा बस स्टैंड के पास घेराबंदी कर ट्रक क्रमांक सीजी 15 डीडी 4109 को रोककर तलाशी ली तो लिपटश इमारती लकड़ी पाया गया। जिसे वन अहमला द्वारा जत कर लिया गया है। विभाग आगे की जांच शुरू कर दी है।
