अहमदाबाद, 26 फ रवरी 2023 (ए)। सूरत से दिल्ली जा रही इंडिगो की फ्लाइट को पक्षी से टकराने की आपात स्थिति में अहमदाबाद एयरपोर्ट पर उतारा गया। बता दें कि सूरत एयरपोर्ट से आज सुबह 8 बजे उड़ान भरने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6श्व646 को अहमदाबाद डायवर्ट किया गया। 320 नियो फ्लाइट अहमदाबाद हवाई अड्डे पर उतरी। डीजीसीए ने एक आधिकारिक बयान में इस बात की जानकारी दी। एयरलाइंस के अचानक रूट बदलने से यात्री परेशान हो गए। वहीं एयरपोर्ट के निदेशक अमन सेनी ने कहा कि दिल्ली इंडिगो की एक फ्लाइट सूरत से रवाना हुई थी। सुबह बर्ड हीट की घटना हुई। इस घटना के बारे में पायलट से बात करने पर उन्होंने कहा कि पक्षी को टक्कर लगी है। पायलट को पहले तो सब कुछ ठीक लगा। लेकिन तभी पता चला कि इंजन में खराबी है।
इन परिस्थितियों में फ्लाइट को डायवर्ट करने का फैसला किया गया और फ्लाइट को अहमदाबाद एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतारा गया। हालांकि बाद में यात्रियों को अहमदाबाद से दिल्ली ले जाया गया।
Check Also
बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत
Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …