शुक्ल के अंतिम संस्कार में सभी वर्गांे के लोग पहंुचे
रायपुर, 25 फरवरी 2023 (ए)। प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय श्री अनल प्रकाश शुक्ल की काया गमगीन माहौल में समाज के सभी वर्गों की उपस्थिति में महादेवघाट में पंचतत्व में विलीन हुई। स्वर्गीय शुक्ल को श्रद्धांजलि देते हुए प्रेसक्लब के सदस्यों वरिष्ठजनों, राजनीतिक, शैक्षणिक एवं विप्र समाजजनों की उपस्थिति में उनके निधन को पत्रकारिता के एक युग का अंत बताया गया। स्वर्गीय शुक्ल की लेखनी हर विषयों पर बेबाक चली। स्वभाव से मिलनसार एवं संवेदनशील शुक्ल का शहर के सभी क्षेत्रों में अच्छा लोक संपर्क था। सीधे-सरल होने की वजह से समाज के हर वर्ग का पीडि़त उनसे मिलता रहता था। पत्रकारिता के क्षेत्र में साहित्य के क्षेत्र में लोककला संस्कृति सामाजिक आर्थिक विषयों पर स्वर्गीय शुक्ल की अच्छी पकड़ थी। उनके अनायास निधन पर उपस्थितजन हतप्रभ थे। सिविल लाईन स्थित काफी हाऊस में अक्सर उनकी लोगों से मेल मुलाकात होते रहती थी। उनका निधन पत्रकारिता एवं साहित्य के क्षेत्र में एक युग का अंत है। उपस्थितजनों के अनुसार शुक्ल की युगधर्म से शुरू हुई यात्रा नवभारत में समाप्त होने के बाद भी सक्रियता के मामले में प्रथम स्थान पर थी।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …