- प्रशासन के अधिकारियों के साथ डांस करने में मगन है विधायक:केवल सिंह मरकाम
- भाजपा की चंपा देवी पावले व गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के केवल सिंह मरकाम दोनों ने सोनहत भरतपुर विधायक को घेरा
- पूर्व विधायक पावले ने कांग्रेस विधायक को कराएं चुनावी वादे याद तो वही गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिलाध्यक्ष केवल ने याद कराया उनका अधिकार
–रवि सिंह-
एमसीबी 24 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। एमसीबी जिले के भरतपुर सोनहत विधायक को इस समय चारों तरफ आलोचना का शिकार होना पड़ रहा है भाजपा से लेकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने अपना बयान जारी कर उनके नाच गाने की निंदा की है वह भी प्रशासनिक अधिकारियों के साथ।
भाजपा पूर्व विधायक चंपा देवी पावले ने विधायक गुलाब कमरों को याद दिलाया चुनावी वादा, सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में चंपा देवी पावले ने कहा-सुगा नृत्य छत्तीसगढ़ एक पहचान है धरोहर है। सुगा नृत्य को सरोज दीदी ने एक मंच दिया। आज पूरे देश में प्रतिष्ठित पहचान बना एक मंच बना पर वह मंच लोक नृत्य का था पर विधायक गुलाब कमरों जी हर मंच में नाचते झूमने लगते हैं। क्या यही एक जनप्रतिनिधि का कार्य है शासन-प्रशासन को भी अपने तर्ज में नचाते है। आज जनता जवाब मांग रही है भरतपुर सोनहत के चुनाव के समय वादा किए था यहां से एक ट्राली रेता बाहर नहीं जाएगा आज खुले आम नदी नाले से रेता बाहर जा रहा है विधायक मौन धारण किए हुए हैं। बुजुर्गों को हजार रूपए पेंशन का देने का वादा किया था वादा पूरा हुआ क्या, हमारी बहनों से वादा किया था हमारी सरकार बनेगी तो शराबबंदी करेंगे का वादा किए थे शराब बंद हुआ क्या, आज हमारी मितानिन बहने को प्रोत्साहन राशि देने का वादा किया मितानिन प्रोत्साहन राशि का इंतजार कर रही हैं उन्हें प्रोत्साहन राशि मिला क्या, सिर्फ नाच गाना लोगों को छलावा धोखा छलावा यही तो 4 साल में दिया है चार साल बीत गए 6 महीना और बचा है। हम सिर्फ याद दिला रहे हैं नाच गाना भूमि पूजन में मत रहिए जनता का जनप्रतिनिधि दायित्व निभाए।
डांस करने में मगन है विधायक
एमसीबी जिले के गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिलाध्यक्ष केवल सिंह मरकाम ने भरतपुर सोनहत विधायक नाच गाने मामले में कहा कि खुद भी नाच रहे हैं और प्रशासन को भी नचा रहे हैं आजकल कांग्रेस की शासन सत्ता में जो रवैया चल रहा है विधायक गुलाब कमरों जी के द्वारा जिस प्रकार से प्रशासन के अधिकारियों के साथ डांस किया जा रहा है वह बिल्कुल सरासर गलत है पार्टी व सरकार किसी की भी हो इस प्रकार का कृत्य निंदनीय है अपने पद की गरिमा को बिल्कुल भी ध्यान ना देते हुए जब भी क्षेत्र की जनता अपने हक अधिकार के लिए परेशान हैं आरक्षण को लेकर कुछ बोला नहीं रहे पेशा कानून जिस प्रकार से लागू किया गया है इसका कोई पालन नहीं किया जा रहा है इन सब बातों पर ध्यान ना दे कर डांस करने पर एकदम मगना, जिसका गोंडवाना गणतंत्र पार्टी पूरी तरह विरोध करती है।