अम्बिकापुर,25 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार ने निर्देशानुसार जिले के दिव्यांग स्कूली बच्चो की जांच एवं दिव्यांगता प्रमाण पत्र अम्बिकापुर जिला अस्पताल के मेडिकल बोर्ड द्वारा दिया जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार एवं शनिवार को मैनपाट विकासखण्ड के 13 बच्चो को दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाकर डीह गया।
सर्व शिक्षा अभियान के जिला समन्वयक श्री रविशंकर तिवारी ने बताया कि शुक्रवार को मैनपाट विकासखण्ड के 19 बच्चो को मेडिकल बोर्ड के समक्ष जांच के लिए लाया गया जिसमें से जांच के पश्चात 10 दिव्यांग छात्र-छात्राओं का दिव्यांगता प्रमाण पत्र मेडिकल बोर्ड द्वारा बनाया गया जिसे उसी दिन छात्रों को वितरित कर दिया गया। इसीप्रकार शनिवार को 8 में से 03 दिव्यांग छात्र-छात्राओं का दिव्यांगता प्रमाण पत्र मेडिकल बोर्ड द्वारा बनाया गया सभी को वितरित भी कर दिया गया 2 बच्चो को आई टेस्ट के लिए रेफर किया गया है व 1 बच्चे को मोतिया बिंद के आपरेशन की सलाह दी गई है।
समाचार क्रमांक 293/2023
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …