Breaking News

नई दिल्ली@अडाणी के विवाद ने डुबाए एलआईसी के 50 हजार करोड़ रूपए

Share


ऑल टाइम लो पर पहुंचा शेयर
नई दिल्ली,25 फ रवरी ,2023 (ए)।अडाणी-हिंडनबर्ग का विवाद रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस विवाद के बाद एक तरफ बैंकों और एलआईसी की नींद गायब हो गई है। वहीँ अब इस विवाद का असर एलआईसी के शेयरों पर भी देखने को मिल रहा है। एलआईसी का शेयर अपने ऑलटाइम लो के करीब पहुंच गया है। कल शुक्रवार को एलआईसी का शेयर 584.70 रुपए पर बंद हुआ, जो कि इसके ऑल टाइम लो, 582 रुपए से थोड़ा ही ऊपर था। हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद से एलआईसी के शेयर लगभग 17त्न गिर गया है। पिछले महीने 24 जनवरी को जब हिंडनबर्ग रिपोर्ट आई थी तबएलआईसी का शेयर 702 रुपए पर था।
अडाणी ग्रूप के शेयरों में एलआईसी का 24 जनवरी को टोटल इन्वेस्टमेंट की वैल्यू 81,268 करोड़ रुपए थी, जो 24 फरवरी 2023 को गिरकर 32 हजार के करीब आ गई है। एलआईसी को अडाणी ग्रुप में निवेश से अब तक 50 करोड़ से ज्यादा नुकसान हुआ है।
शुक्रवार को अडाणी ग्रूप के 10 शेयरों में से 8 में गिरावट रही। ग्रूप की फ्लैगशिप कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 5.11त्न गिरा। इसके अलावा अडाणी ट्रांसमिशन, पावर, टोटल गैस और ग्रीन एनर्जी में 5-5 प्रतिशत की गिरावट रही। वहीं एआईसीसी में 4.22प्रतिशत, अडाणी विल्मर में 2.22 प्रतिशत औरएलआईसी में 0.032 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली। सिर्फ अडाणी पोर्ट्स में 1.44प्रतिशत और अंबुजा सीमेंट में 2.26प्रतिशत की तेजी रही।


Share

Check Also

अम्बिकापुर @ कलम बंद का सोलहवां दिन @ खुला पत्र @तुगलकी फ रमान के विरूद्ध कलमबंद अभियान

Share छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के विभाग जनसंपर्कके द्वारा स्वास्थ्य मंत्री श्री श्यामबिहारी जायसवाल के विभाग …

Leave a Reply

error: Content is protected !!