सूरजपुर,25 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। ग्राम शिवनंदनपुर विश्रामपुर निवासी ठेकेदार शिवकुमार गोयल ने थाना रामानुजनगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि जल जीवन मिशन अन्तर्गत ग्राम तिवरागुड़ी से पण्डरीपानी तक स्टेजिंग के उच्च स्तरीय जलागार निर्माण कराया जा रहा है जहां एक टूल्लू पम्प लगाया गया था जिसे 24 फरवरी के रात्रि में कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। रिपोर्ट पर धारा 379 भादसं. के तहत मामला पंजीबद्ध किया।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में थाना रामानुजनगर की पुलिस चोर की पतासाजी में लगी थी इसी बीच एक साइबर प्रहरी की सूचना पर संदेही हरवंश उर्फ नान बाबु को पकड़ा गया। पूछताछ पर उसने बताया कि टूल्लू पम्प को चोरी कर सलीम टोप्पो उर्फ बड़े बाबु को 500 रूपये में बिक्री कर दिया है जिसके बाद सलीम को पकड़ा गया। आरोपियों के निशानदेही पर चोरी का टूल्लू पम्प कीमत 4 हजार 5 सौ रूपये का जप्त कर आरोपी हरवंश उर्फ नान बाबु पिता जयनाथ सिंह उम्र 20 वर्ष निवासी तिवरागुड़ी, थाना रामानुजनगर व सलीम टोप्पो उर्फ बड़े बाबू उम्र 25 वर्ष निवासी गोलहाघाट, थाना बैकुण्ठपुर, जिला कोरिया को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में एसआई मनी प्रसाद राजवाड़े, एएसआई बिसुनदेव पैंकरा, प्रधान आरक्षक हंसराम कनेडिया, आरक्षक धनंजय साहू, कौशलेन्द्र सिंह व सैनिक रजनीश पटेल सक्रिय रहे।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …