सूरजपुर,25 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। जिला प्रशासन को दो माह पूर्व ज्ञापन के बाद भी कोई सुनवाई न होने से खफा साल्ही ओपन खुली खदान में ग्राम पंचायत आमगांव के ग्रामीणों ने सरपंच के नेतृत्व 11 सूत्रीय मांगों को लेकर शनिवार को धरना प्रदर्शन किया। मांगों को लेकर रामानुजनगर एसडीएम के माध्यम से ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में बताया गया कि प्राथमिक शाला आमगांव भवन निर्माण कराया जाए, खदान के पानी को तालाब तक पाईप के माध्यम से पहुंचाया जाये,आमगांव के चौक चौराहों पर सोलर , ग्रामीणों को अस्पताल में मुफ्त इलाज ,पुलिया निर्माण व अलग-अलग पांच स्थानों पर स्टॉप डेम, स्टेडियम निर्माण समुदायिक भवन माध्यमिक शाला भवन निर्माण लास्टिंग के दौरान कंम्पन से कुंआ ट्यूबवेल पाईप फटने पर मुआवजा की राशि प्रदाय करने, ग्राम पंचायत की कच्ची सड़कों पर पक्की सड़कों को डामरीकरण करने,आमगांव के छात्र-छात्राओं जो जिला मुख्यालय सूरजपुर पढ़ाई करने के लिए जाते हैं उनके लिए बस उपलध कराये जाने की मांग की गई है। सरपंच ने बताया कि एसडीएम मौके पर पहुंचे तो उन्होंने कहा कि कलेक्टर से चर्चा करके आपकी मांगों कराऊंगा। सरपंच ने कहा अगर हमारी मांग 10 दिन के अंदर पूरी नहीं होती है तो उग्र आंदोलन करने के लिए विवश होंगे।इस दौरान समाजिक कार्यकर्ता सुनील पांडे, रामबरन भगत, सागर कुजूर ,पंपापुर सरपंच भागवत कुमार पैकरा सोनपुर सरपंच विजय सिंह पोंडी सरपंच दरोगा सिंह , सुरेश कुमार मरकाम ,आमगांव पंचायत से उमाशंकर उपसरपंच,पंच अंबिकेश्वर दुरवेंद्र सिंह शेषमान सिंह दुहान राम रामलाल कलेश्वरी सुमित्रा सिंह कौशिल्या , ग्रामीण जन दीनदयाल सिंह तेज प्रताप दिनेश कुमार पवनदीवाना सुनील कुमार संजय कुमार संजय सिंह लाल साय सुखराम जयकरण बुद्धू राम मुनेश्वर एवं ग्राम पंचायत आम गांव की महिला पुरुष धरना प्रदर्शन में उपस्थित रहे।
