अंबिकापुर,25 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। भारत सरकार सूचना एवं प्रसारण और युवा कार्यक्रम व खेल विभाग की ओर से यूथ 20 समिट का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत होलीक्रॉस वीमेंस कॉलेज में 23 फरवरी को ग्लोबल पीस बिल्डिंग एन्ड रिकन्साईलेशन फॉर द यूथ विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन आईक्यूएसी के तत्वाधान में किया गया। कार्यक्रम का आरंभ महाविद्यालय की आईक्यूएसी प्रभारी एवं उप प्राचार्य डॉ. सिस्टर मंजू टोप्पो ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम की मुख्यवक्ता ब्रम्हकुमारी ममता बहन ने अपने विचार विश्व शांति और युवा विषय पर रखते हुए कहा कि हम संकल्प शक्ति से कठिन कार्य को भी आसान बना सकते हैं। हम आत्मा की तीन शक्तियां मन, बुद्धि और संस्कार द्वारा अपने गुणों का अनुभव कर सकते हैं। विशिष्ट वक्ता अकिल अहमद अंसारी ने वैश्विक अनिश्चितता और जॉब मैट्रिक्स पर प्रभाव विषय पर बोलते हुए बताया कि पूरा जीवन ही अनिश्चितताओं से भरा हुआ है। चाहे परीक्षा में आने वाले अंक हों, किसी खेल का परिणाम अथवा अर्थव्यवस्था का उतार चढ़ाव सदैव छात्रों को इसके लिए खुद को तैयार रखना चाहिए। कार्यक्रम का संयोजन डॉ. मंजू टोप्पो ने एवं कार्यक्रम का कुशल संचालन साहिबा परवीन खान, सहायक प्राध्यापक वाणिज्य ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक स्टाफ एवं बड़ी संख्या में छात्राओं की सक्रिय उपस्थिति रही।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …