रायपुर@कांग्रेस महाधिवेशन के बीच भाजपा का बड़ा दांव

Share


आज रायपुर आ सकते हैं ये केंद्रीय मंत्री!
रायपुर , 24 फरवरी 2023(ए)।
छत्तीसगढ़ में एक तरफ कांग्रेस का महाधिवेशन चल रहा है, वहीँ दूसरी तरफ खबर आ रही है कि भाजपा के दिग्गज नेता अनुराग ठाकुर 25 फरवरी को रायपुर प्रवास पर आ रहे हैं. ऐसे में लाजिमी है कि प्रदेश में जबरदस्त सियासी ड्रामा देखने को मिल सकता है. केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर के रायपुर प्रवास को लेकर भाजपा कार्यकर्ता बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं. हालाँकि इसे लेकर कोई अधिकृत कार्यक्रम सामने नहीं आया है, लेकिन ऐसी चर्चा है कि वे भाजपा के आवासहीन अधिवेशन में हिस्सा लेंगे.
आरंग में भाजपा द्वारा पीएम आवास के हितग्राहियों के साथ आवासहीन अधिवेशन करने का निर्णय लिया गया है. इसे फाइव स्टार वर्सेस आवासहीन अधिवेशन कहा जा रहा है, जहां भाजपा के नेता बिना किसी पंडाल के खुल में 24 घंटे बैठकर राज्य के 16 लाख हितग्राहियों को पीएम आवास नहीं मिलने के मुद्दे पर प्रदर्शन करेंगे. माना जा रहा है कि कांग्रेस पर जवाबी हमले के रूप में अनुराग ठाकुर का दौरा हो रहा है.


Share

Check Also

रायपुर@ पीएटी पीव्हीपीटी,पीईटी प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 17 से 21 के बीच

Share रायपुर,06अप्रैल 2025 (ए)। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए पी.ए.टी. एवं …

Leave a Reply