डॉ आर एन एस शिक्षा महाविद्यालय का वार्षिकोत्सव संपन्न
मनेन्द्रगढ़,24 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। शहर में शिक्षा महाविद्यालय का संचालन हमारे मनेन्द्रगढ़ के लिए गौरव का विषय है इसके लिए मैं राजेश शर्मा को बहुत धन्यवाद साधुवाद देती हूँ, हमारे नगर जिले के लिए एमसीबी जिले के लिए विकास की सोच रखते हैं आप ने 2009 में बी एड कॉलेज की स्थापना की इस दौरान कई समस्याओं का सामना करना पड़ा होगा है उन्होंने कहा कि बच्चियों को बीएड के लिए परेशानी होती थी, क्योंकि हमारी बच्चियां गार्जियंस बाहर नहीं भेज सकते थे जिसके चलते एक एक करके कई बालिकाएं अपने घर में बैठ जाती थी अब वे शहर में ही अपना लक्ष्य प्राप्त कर रही हैं। उक्त बातें मौहार पारा में संचालित डा. आर एन एस शिक्षा महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव के अवसर पर नपाध्यक्ष प्रभा पटेल ने कही इस अवसर पर इस अवसर पर नगर पालिकाध्यक्ष प्रभा पटेल, समिति के अध्यक्ष राजेश शर्मा, जनपद अध्यक्ष डा. विनय शंकर सिंह, एसडीओ पी राकेश कुर्रे, ए के नर्सिंग कालेज के संचालक ए के ओझा, गोपाल सिंह,संस्था सचिवडा. अंजन सिंह, उपाध्यक्ष अनीता शर्मा, कोषाध्यक्ष पवन शर्मा, पार्षद अनिल प्रजापति, राजकुमार जैन, एल्डरमैन गिरधर जायसवाल समेत क्षेत्र के गणमान्य जन मौजूद रहे, माँ सरस्वती की मूर्ति पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया, सर्वप्रथम संस्थान के डायरेक्टर राजेश शर्मा, शिक्षा विभाग के एचओडी विवेक पाण्डेय, सुदीप बेनर्जी,रमाकांत प्रसाद आदि ने पुष्पगुच्छ व श्रीफल भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया, इस अवसर पर कार्यक्रम का रोचक संचालन सुष्मिता पांडे एवं जितेंद्र यादव ने किया, आयोजन की अगली कड़ी में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति प्रारंभ हुई जिसमें ऋतू मिश्रा ने गायन, वैलकम सॉन्ग राजकुमारी एन्ड ग्रुप, नूपुर एन्ड ग्रुप, रामायण मंचन सिंजीता दास एन्ड ग्रुप, माइनिंग कृष्णा एन्ड ग्रुप, कोविड पर नृत्य नाटिका जूही मोंगरे, छाीसगढ़ नृत्य रोशनी, फिल्मी नृत्य सुनीता एन्ड ग्रुप, लेजी डांस राबिन एन्ड ग्रुप, के साथ आशीष व निलेश ने भावपूर्ण प्रस्तुति दी, सभी छात्र अध्यापकों द्वारा प्रस्तुत उपस्थित जनों ने व्यापक सराहना की आयोजन को सफल बनाने में सहायक प्राध्यापक मंजुलता कश्यप, अंकित श्रीवास्तव, सुदीप बनर्जी, रमाकांत प्रसाद, निरंजन लाल केवट, संकेत शर्मा, सहायक रवि बघेल, रामप्रसाद मीनाका सराहनीय योगदान रहा, उपस्थित जनों का आभार प्रदर्शन सांस्कृतिक प्रभारी विवेक पांडे द्वारा किया गया, सामाजिक कार्यकर्त्ता रामचरित द्विवेदी ने अपने उद्बोधन में कहा कि उस मनुष्य का जीवन धन्य जी से जीवन में सच्चे गुरु की प्राप्ति हो गई, सच्चा गुरु ही अपने शिष्य को उसके लक्ष्य की ओर जाने का मार्ग प्रशस्त करता है, मुझे खुशी है इस शिक्षा महाविद्यालय में ऐसे ही गुरुजनों को गढ़ने का कार्य किया जा रहा है जो अपने ज्ञान के आलोक से छात्रों को भारत का सच्चा नागरिक बनाएंगे, इस अवसर पर उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए संस्थान के डायरेक्टर राजेश शर्मा ने कहा कि इस कॅालेज को खुले अभी 15 साल ही हो रहा है। इतने कम समय में ही यहां के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं ने कॅालेज का अच्छा नाम रोशन किया। इसके लिए सभी छात्र-छात्राएं व यहां का स्टाफ बधाई का पात्र हैं। सभी छात्र अपना लक्ष्य ऊंचा रखें, अपनी क्षमता व प्रतिभा को पढ़ाई के साथ- साथ इस तरह के कार्यक्रमों में प्रदर्शित करें। यह जो तरुणाई का वक्त है आप सब के लिए स्वर्णिम अवसर है। पार्षद अनिल प्रजापति ने इस अवसर पर कहा कि सांस्कृतिक गतिविधियों का महत्व है कि विद्यार्थियों को अच्छे समाज और देश के हित में सुनागरिक बनाकर जीवन क्षेत्र में उन्हें आगे बढ़ने और अच्छे समाज के निर्माण के लिए तैयार किया जा सके। डा. ए के ओझा ने कहा कि महाविद्यालय में सांस्कृतिक गतिविधियों के आयोजन से बालकों को अभूतपूर्व लाभ मिलता है और उन्हें मात्र सैद्धांतिक जीवन के बजाय प्रैक्टिकली जीवन जीने की प्रेरणा मिलती है जिससे वे भावी जीवन के लिए आने वाले संघर्षों और कठिनाइयों से मुकाबला करने के लिए तैयार होते हैं।