जांजगीर@जोरों पर अवैध धंधाःठेका समाप्त होने के बाद भी नदी से रेत का अवैध उत्खन्न

Share


जांजगीर, 24 फरवरी 2023 (ए)। जिले में अवैध खनिज परिवहन जोरो पर है. ठेका समाप्त होने के बाद भी हसदेव नदी और महानदी से रेत का अवैध उत्खन्न और परिवहन कर महंगे दाम में बेचे जाने की शिकायत कलेक्टर से की गई थी. खनिज के अवैध कारोबार पर रोक लगाने कलेक्टर के निर्देश पर जिला के कई थाना क्षेत्र में छापामार कारवाई की गई. खनिज विभाग और पुलिस की टीम संयुक्त कार्रवाई करते हुए 34 वाहनों को खनिज का अवैध परिवहन करते पकड़ा है. सभी वाहनों को जब्त कर खनिज अधिनियम के तहत करवाई की है।
जिले में लगातार खनिज की अवैध उत्खनन और अवैध परिवहन की शिकायत पर कलेक्टर और एसपी ने संयुक्त टीम बनाकर कार्रवाई के निर्देश दिए. जिसके बाद उपपुलिस अधीक्षक के अगुवाई में जांच टीम ने पामगढ़, शिवरीनारायण, अकलतरा, चाम्पा और जांजगीर क्षेत्र में छापामार कार्रवाई कर ठेका समाप्त हो चुके महानदी और हसदेव नदी के रेत घाटों से रेत का अवैध उत्ख़नन और परिवहन करते पाया गया. साथ ही बिना रॉयल्टी के गिट्टी परिवहन, ईंटा और सफेद चूना परिवहन को संयुक्त टीम ने पकड़ा है। खनिज इंस्पेक्टर ने बताया कि, जिला प्रशासन और पुलिस कि संयुक्त टीम कि कार्रवाई से अवैध कारोबार करने वालों में हड़कंप मच गया है. संयुक्त टीम ने 34 वाहन खनिज के अवैध परिवहन करते पकड़े हैं, जिसमें ट्रेक्टर, ट्रेलर, हाइवा शामिल है. सभी के खिलाफ खनिज अधिनियम के तहत कारवाई की गई है.
जिले में रेत, गिट्टी और ईंट का कारोबार बड़े पैमाने में अवैध रूप से संचालित होता आ रहा है. खनिज विभाग के अधिकारी स्टाफ की कमी बताते हुए कार्रवाई से बचते हैं, लेकिन कलेक्टर और एसपी के निर्देश पर गठित संयुक्त टीम की कार्रवाई से खनिज के अवैध कारोबारियों में खलबली मच गई है।


Share

Check Also

बिलासपुर@ मासूम बेटी की गुहार पर हाईकोर्ट ने दिए निष्पक्ष जांच के आदेश

Share बिलासपुर 08 नवम्बर 2024 (ए)।छत्तीसगढ़ की राजनीति में हलचल मचा देने वाले लोहारीडीह निवासी …

Leave a Reply