रायपुर/बलौदबाजार , 24 फरवरी 2023 (ए)। छत्तीसगढ़ के बलौदबाजार जिले में कल देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया है जिसमे 11 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में 2 बच्चे भी शामिल हैं।हादसा पिकअप और ट्रक की टक्कर से हुआ है। सभी मृतक आपस में रिश्तेदार बताये जा रहे हैं।
जानकारी मिलने के अनुसार साहू परिवार के सदस्य कार्यक्रम में शामिल होने के बाद जब खिलोरा से वापस अपने घर अर्जुनी लौट रहे थे, तभी खमरिया के पास पिकअप वाहन को ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे 11 लोगों की मौत हो गयी, जबकि 10 लोग घायल हो गये। गंभीर रूप से घायल 2 लोगों को रायपुर रेफर किया गया है, वहीं अन्य घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
मृतक सात लोगों के शव को भाटापारा पोस्टमार्टम हाउस में लाया गया है। जबकि चार शव बलौदाबाजार पोस्टमार्टम हाउस में रखे गये हैं। घटना की सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू का काम शुरू किया है।
सीएम भूपेश बघेल ने भी इस सड़क हादसे पर शोक जताते हुए ट्वीट कर लिखा – बलौदाबाजार – भाटापारा मार्ग में बीती रात सड़क हादसे में ग्यारह लोगों की मृत्यु का समाचार बेहद दुखद है।
ईश्वर उनकी आत्मा को शांति और परिवारजनों को हिम्मत दे।
भूपेश बघेल ने दुर्घटना में मृतकों और घायलों के
लिए किया सहायता राशि का ऐलान
बलौदाबाजार-भाटापारा में देर रात हुए सड़क हादसे में मृत 11 लोगों के लिए भूपेश सरकार ने मुआवजे का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ने घटना पर दुख जताते हुए मृतक परिवारों को 4-4 लाख रुपये और घायलों को 1-1 लाख रुपये देने का ऐलान किया है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मृतकों के लिए सहायता राशि का ऐलान किया था। प्रधानमंत्री मोदी ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार रूपये देने का ऐलान किया था। भाटापारा में देर रात हुई भीषण सड़क दुर्घटना में मृत 11 लोगों के लिए मोदी सरकार ने मुआवजे का ऐलान किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर मृतकों को 2 लाख और घायलों को 50 हजार की सहायता राशि देने का ऐलान किया है। आपको बता दें कि कल देर रात भाटापारा के अर्जुनी क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हुआ था, जिसमें ट्रक और पिकअप की टक्कर में 11 लोगों की मौत हो गई थी।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …