सूरजपुर@स्वंय सहायता समूह की महिलाओं को दिया गया प्रशिक्षण

Share


सूरजपुर,24 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। बंशीपुर का गौठान में महिला स्व सहायता समूह का एक दिवसीय प्रशिक्षण कृषि विभाग महिला बाल विकास शासन संपन्न हुआ। जिनका उद्घाटन दीपक जलाकर सरस्वती माता के छाया चित्र पर सुंदरम जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि व आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री शिव भजन सिंह मरावी ने किया। कृषि विभाग द्वारा बताया गया कि हमारे योजना केचमेंट डेवलपमेंट हर जगह बनाना है। जहां-जहां पानी का बहाव तेजी से बहता है वहां पानी को रोक देना है ताकि धीरे-धीरे पढ़ें और जो गौठान में महिला स्व सहायता समूह द्वारा संचालित किया जा रहा है वहां किस तरीके से अपने को उत्पादन और कर सके और हमारे महिला स्व सहायता समूह अधिक से अधिक जोड़ें। संबोधित करते हुए आदिवासी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री शिव भजन सिंह मरावी व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने कहा कि आप जो भी काम कर रहे हैं बहुत अच्छा काम है शासन योजना छाीसगढ़ महिलाओं के लिए रोजगार मिला है आने वाले पीढ़ी के लिए हमें बहुत अच्छा से सक्सेसफुल यह योजना साबित होगा। आप लोग देख सकते हैं कि आप इससे पहले कोई काम नहीं कर रहे थे लेकिन जब से कांग्रेस का सरकार बना है तब से हर गांव में उठाना है उठान में कम से कम 100 ,200 व्यक्ति का रोजगार मिला है।जमीन धीरे-धीरे करके कम होते जा रहा है जंगल कट रहा है ऑक्सीजन नहीं मिल रहा है और परिवार बढ़ रहा है जमीन घट रहा । इस दौरान बंसीपुर के कई पेंशन 4 महीना से नहीं मिल रहा है उनका जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव भजन सिंह मरावी से की शिकायत उच्च अधिकारियों से चर्चा कर तत्काल दिलाने के बाद कहीं कथा निर्माण कार्य के लिए भी उन्होंने मांग की है और महिला स्व सहायता समूह 10 महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं ने उपस्थित हुए थे। शासन का योजना का लाभ उठाएंगे। इस दौरान आदिवासी प्रदेश कांग्रेस कमेटी महामंत्री संयोजन सिंह मरावी आईटी सेल विधानसभा अध्यक्ष हरि कुशवाहा शैलेश आईटी सेल के सचिव सरपंच पंच कृषि विभाग के अधिकारी कर्मचारी तथा समस्त स्व सहायता समूह के अध्यक्ष उपाध्यक्ष राम भाई ननकीराम रसिया राम सिंह हीरालाल रामरति शोभित भाग मनिया तथा समस्त ग्रामवासी भारी संख्या में उपस्थित रहे।


Share

Check Also

रायपुर,@10 बाल आरोपी माना संप्रेक्षण गृह से हुए फरार

Share ‘ रायपुर,29 जून 2024 (ए)। राजधानी रायपुर के माना में स्थित बाल संप्रेक्षण गृह …

Leave a Reply

error: Content is protected !!