अंबिकापुर@घर से लगे धान की फसल में परिवार कर रहा था सिंचाई इधर चोरों ने घर से उड़ा लिए डेढ़ लाख से ज्यादा के जेवर

Share


अंबिकापुर,24 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। कोतवाली क्षेत्र से दिनदहाड़े एक घर से चोरी की घटना सामने आई है। परिवार वाले घर बंद कर कुछ दूरी पर खेत में काम कर रहे थे। एक घंटे बाद जब वापस आए तो घर में रखे लगभग डेढ़ लाख से ज्यादा के जेवर व नकदी की चोरी कर ली गई थी। पीडि़त ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी है। जानकारी के अनुसार श्रीगढ़ निवासी राजू रमन सिंह अपने घर के बगल में ही खेत में गेहूं की फसल लगाए हैं। 23 फरवरी की शाम 4 से 5 बजे के बीच परिवार के सभी लोग गेहूं की फसल में सिंचाई करवा रहे थे। इसी दौरान अज्ञात चोर उनके घर में प्रवेश किया। अज्ञात चोर द्वारा घर पर सोने चांदी के जेवरात एवं मोबाइल की चोरी कर ली है। चोर ने 2 जोड़ी सोने के कान का, 3 जोड़ी चांदी का पायल, 3 नग चांदी का चैन, एक नाक सोने का लॉकेट, 50 ग्राम चांदी का टूटा हुआ सामान, एक मोबाइल, 4 जोड़ी चांदी का बिछिया सहित नकद 15 हजार की चोरी की है। राजू रमन सिंह ने इसकी शिकायत कोतवाली में दी है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।


Share

Check Also

बैकुंठपुर@पतरापाली में कुत्तों के हमले से चीतल की मौत,वन विभाग ने किया अंतिम संस्कार

Share बैकुंठपुर,05 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। कोरिया जिले के पतरापाली गांव में आज सुबह एक चीतल …

Leave a Reply