अंबिकापुर@25 सौ रुपए बेरोजगारी भाा के लिए पूरे परिवार को बेरोजगार होना आवश्यक : वेदान्त

Share


अंबिकापुर,24 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। छाीसगढ़ के बेरोजगार युवाओं के भावनाओं के साथ प्रदेश सरकार खिलवाड़ कर रही है। उक्त बातें भाजयुमों के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य वेदान्त तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारीकर कही है। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी भाा के नाम पर छाीसगढ़ के बेरोजगार युवाओं के भावनाओं के साथ जो खिलवाड़ राज्य सरकार द्वारा किया जा रहा है वाह अक्षम्य है। उन्होंने भाा प्रदान करने के मापदंड में तय नियमों का हवाला देते हुए कहा है कि यदि राज्य के शिक्षित बेरोजगारों को 2500 रुपये भाा लेना है, तो उनके पूरे परिवार को बेरोजगार होना पड़ेगा। तभी उन्हें बेरोजगारी भाा मिलेगा। भाा के लिए सरकार ने जो मापदंड बनाये हैं उसमें परिवार का कोई भी सदस्य शासकीय या निजी कम्पनी में कार्यरत न हो। ऐसा होने पर भाा नहीं मिलेगा। वहीं अन्य मापदंड यह भी है कि 5 एकड़ से अधिक कृषि भूमि या समर्थन मूल्य पर 75 मि्ंटल धान बेचने वाले परिवार के युवा भी बेरोजगारी भाा के लिए पात्र नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने चुनावी घोषणा पत्र में छग के 10 लाख बेरोजगारों को प्रति माह 2500 रुपए बेरोजगारी भाा प्रदान करने का उल्लेख किया था। पर तय मापदंड में किसी भी युवा को लाभ मिलता नहीं दिख रहा है। मापदंड में 2 साल पहले के रोजगार कार्यालय में पंजीयन अनिवार्य कहा गया है। कम से कम 12वीं पास सहित कई शर्तें हैं। इसका तात्पर्य यह है कि भाा के लिए उसके पूरे परिवार को बेरोजगार होना पड़ेग। वेदान्त तिवारी ने कहा कि विधानसभा बजट में मुख्यमंत्री के बरोजगारी भाा प्रदान करने की घोषणा के बाद ही पूरे प्रदेश के लाखों युवाओं ने रोजग़ार कार्यालय में पंजीयन कराया है। जिन्हें नये मापदंड में 2 साल पूर्व के पंजीयन के तहत भाा नहीं मिल पायेगा। उन्होंने कहा कि सरकार भूल गयी है कि 8 माह बाद चुनाव है। छाीसगढ़ के बेरोजगार युवा इस तानाशाही रवैये का जवाब जरूर देगी।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply