Breaking News

अंबिकापुर@तीव्र ध्वनि में डीजे संचालन करने वाले 3 संचालकों पर पुलिस ने की कार्रवाई

Share


अंबिकापुर,24 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। अभी शादी-विवाह का कार्यक्रम चल रह है। कार्यक्रमों में ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग किया जा रहा है। इसी कड़ी में कोतवाली पुलिस ने शहर के तीन जगहों से तेज आवाज में डीज बजाए जाने पर संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शहर के आम नागरिकों को ध्वनि विस्तारक यंत्रों से हो रही असुविधा को लेकर आईजी व एसपी ने थाना व चौकी प्रभरियों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसी कड़ी में गुरुवार की रात कोतवाली पुलिस पेट्रोलिंग पर निकली थी। इस दौरान होटल सिद्धिविनायक, ग्रांड बसंत व चर्च रोड केदारपुर में व्यक्तिगत कार्यक्रम में डीजे संचालित कर ध्वनि प्रदूषण किया जा रहा था। जिससे आम नागरिकों व पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं को परेशानी हो रही थी। इस मामले में पुलिस ने डीजे संचालक अमित सिंह निवासी जरहागढ़, योगेश गुप्ता निवासी साीपारा व सुशील केसरी संगम चौक को मौके से पकड़कर ध्वनि विस्तारक यंत्रों को जत किया गया है। पुलिस ने तीनों संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की है। कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली उप निरीक्षक रूपेश नारंग, प्रधान आरक्षक छत्रपाल सिंह, सियाराम मरावी आरक्षक धीरज सिंह, कुन्दन सिंह, इदरीश खान एवं अन्य पुलिस स्टाप शामिल रहे।


Share

Check Also

बलरामपुर@पीएम जनमन के तहत लाभान्वित हो रहे है΄ पीवीटीजी जनजातिय समुदायबुनियादी सुविधाए΄ पहु΄च रही घर-घर तक

Share बलरामपुर,11 सितम्बर 2024 (घटती-घटना)। प्रधानम΄त्री जनमन योजना के अ΄तर्गत विशेष पिछड़ी जनजाति समूह के …

Leave a Reply