कोरबा@स्व.केशव लाल मेहता स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता के 18 वर्षों में पहली बार किसी टीम ने बनाया सर्वाधिक 208 रन का स्कोर

Share


कोरबा,23 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। कोरबा के वरिष्ठ पत्रकार रहे स्वर्गीय केशव लाल मेहता जी की स्मृति में कोरबा प्रेस क्लब द्वारा घंटाघर मैदान में आयोजित 18वें वर्ष के क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले मर्टर फाइनल मैच में अधिवक्ता इलेवन और एसईसीएल कुसमुंडा की टीम के बीच मुकाबला हुआ जिसमें अधिवक्ता इलेवन ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया बल्लेबाजी के लिए उारी एसईसीएल की टीम के खिलाडि़यों ने निर्धारित 12 ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 01 विकेट के नुकसान पर 208 रन बनाएं, जो प्रतियोगिता के 18 वर्षों में अब तक का सर्वाधिक स्कोर है। उक्त लक्ष्य का पीछा करने उतरी अधिवक्ता इलेवन की टीम शुरू से दबाव में रही। लगातार विकेट गिरने से अधिवक्ता इलेवन की टीम 05 विकेट खोकर 118 रन ही बना सकी। इस तरह प्रतियोगिता का पहला मर्टर फाइनल मैच एसईसीएल कुसमुंडा ने जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली। मैच के बाद विजेता व उपविजेता टीम के खिलाडि़यों, अंपायर द्वय श्री ठाकुर एवं भूपेंद्र भूषण, कॉमेंटेटर नितिन चतुर्वेदी तथा स्कोरर प्रतीक को अतिथियों समेत कोरबा प्रेस क्लब के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के हाथों पुरस्कार प्रदान किया गया। पहले मर्टर फाइनल मैच के मुख्य अतिथि के रूप में जिला एवं सत्र न्यायाधीश माननीय श्री डीएल कटकवार एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में विशेष न्यायाधीश माननीय राजीव कुमार, विशेष न्यायाधीश माननीय श्री विक्रम प्रताप चंद्र एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी माननीय कृष्णा कुमार सूर्यवंशी शामिल हुए। प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार एसईसीएल टीम के खिलाड़ी नील कुमार को दिया गया जिन्होंने 41 गेंद पर 102 रन बनाएं। इस दौरान कोरबा प्रेस क्लब अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष विवेक शर्मा, सचिव दिनेश राज, कोषाध्यक्ष रंजन प्रसाद, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संजय जायसवाल एवं सचिव नूतन सिंह ठाकुर, स्व. केशव लाल मेहता जी के सुपुत्र द्वय नरेंद्र मेहता एवं राजेंद्र मेहता, एवं समस्त वरिष्ठ पत्रकार समेत शहर के प्रमुख जन मंच पर मौजूद थे।


Share

Check Also

सूरजपुर,@गुम इंसान की हत्या करने वाले आरोपी को चौकी खड़गवां पुलिस ने किया गिरफ्तार

Share सूरजपुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। दिनांक 28.01.2024 को ग्राम झींगादोहर, चौकी खड़गवां निवासी इन्द्रमनिया पण्डो …

Leave a Reply