सूरजपुर@लंबित मामलों जल्द निराकरण सुनिश्चित करने पुलिस अधीक्षक ने प्रभारियों को दिया निर्देश

Share


माननीय सर्वोच्च न्यायालय के गाईड लाईन का कड़ाई से पालन करने का निर्देश

  • संवाददाता –
    सूरजपुर,23 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। जिला पुलिस कार्यालय के सभागार में गुरूवार को पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने बैठक लेकर पुलिस अधिकारियों को कार्यो में लापरवाही न बरतने, लंबित मामलों का जल्द निराकरण करने तथा अवैध कार्यो में लिप्त लोगों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। इस दौरान उन्होंने बाल संरक्षण, पाक्सो एक्ट सहित अन्य विषयों के सम्बन्ध में वार्ता कर जानकारी दी गई।
    पुलिस अधीक्षक ने माननीय सर्वोच्च न्यायालय के द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पास्को एवं किशोर न्याय अधिनियम बालकों के अधिकारों एवं उनकी रक्षा के लिए बनाया गया है। महिला एवं बच्चों से संबंधित अपराधों की विवेचना तत्परतापूर्वक संवेदनशीलता से करते हुए आरोपी को सजा दिलाने की दिशा में गंभीरता से कार्य किए जाए, अपहृत/गुम इंसान बालक-बालिका की दस्तयाबी विशेष प्राथमिकता के आधार पर करने के निर्देश दिए। महिला एवं बच्चों के विरूद्ध अपराध पर संवेदनशील होकर माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों का पालन करने हुए समुचित कार्यवाही करने, पीडि़ता एवं बच्चों की पहचान उजागर न हो इसका विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक ने क्राईम रेट को कम करने को लेकर पुलिस अधिकारियों को जरूरी निर्देश देते हुए मेहनत से कार्य करने तथा निपुण सक्सेना बनाम भारत संघ के मामले में माननीय सर्वोच्च न्यायालय के द्वारा दिए गए निर्देशों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए। इस दौरान एसडीओपी सूरजपुर प्रकाश सोनी, निरीक्षक धर्मानंद शुक्ला, जावेद मियादाद, चौकी प्रभारी बसदेई बृजेश यादव, चौकी प्रभारी, चौकी प्रभारी तारा उमेश सिंह, चौकी प्रभारी सलका देवनाथ चौधरी, चौकी प्रभारी लटोरी धनंजय पाठक, चौकी प्रभारी करंजी संजय गोस्वामी, एसआई दिनेश राजवाड़े, एएसआई रघुवंश सिंह, मनोज द्धिवेदी, वरूण तिवारी सहित अन्य पुलिस अधिकारीगण मौजूद रहे।

Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply