Breaking News

कोरबा@दूसरे की जमीन को अपना बता कर महिला से 50 हजार रुपए छलपूर्वक की गई ठगी

Share

  • राजा मुखर्जी –
    कोरबा,23 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। दूसरे के आधिपत्य व स्वामित्व की जमीन को अपना बताकर बिक्री करने और इसके लिए फर्जी इकरारनामा तैयार कर अग्रिम राशि लेने के बाद गबन कर देने के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार मामला मानिकपुर पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम दादरखुर्द में सड़क से लगी हुई जमीन का है। चिमनीभटटा निवासी श्रीमती आशा प्रधान पति मुन्ना प्रसाद 41 वर्ष के साथ अजय भगत पिता जयश्री भगत 49 वर्ष निवासी कृष्णा नगर ने ग्राम दादर स्थित खसरा नंबर 881 व 882 की 12 डिसमिल जमीन निजी आधिपत्य व स्वामित्व की होना बता कर सौदा किया। इसके एवज में घरेलू खर्च हेतु जरूरत होना बता कर 12 डिसमिल में से 2 डिसमिल जमीन को 1 लाख 20 हजार रुपए में बेचने की बात रखी। मौके पर जाकर अजय ने जमीन भी दिखाया। जमीन पसंद आने के बाद जिला न्यायालय पहुंच कर अमृतलाल कंवर से नोटरी करा कर बिक्री इकरारनामा का निष्पादन 01 अक्टूबर 2016 को कराया गया। नगद 50 हजार रुपए अजय भगत को दिया गया और शेष 70 हजार रुपए रजिस्ट्री के दौरान देना तय हुआ। इसके बाद अजय भगत ने उक्त भूमि की रजिस्ट्री वर्ष 2022 तक नहीं किया तब मानिकपुर चौकी में 01 सितंबर को आशा प्रधान ने शिकायत किया। शिकायत के बाद जमीन रजिस्ट्री करने का आश्वासन और नहीं होने पर रकम लौटाने का भरोसा देता रहा। उसकी नीयत पर संदेह हुआ तो आशा प्रधान ने कलेक्टोरेट के लोक सेवा केन्द्र से नवंबर-दिसंबर 2022 में खसरा नंबर 881 एवं 882 तथा उसके समस्त 19 टुकड़ों के खसरा पांचसाला की प्रमाणित प्रति प्राप्त की तब ज्ञात हुआ कि खसरा नंबर 881 और उसके समस्त टुकड़ों की भूमि शासकीय है तथा खसरा क्रमांक 882/1 ख/1 भूखिन बाई पिता मदनलाल की भूमि है और 882 की अन्य टुकड़ों की जमीन छाीसगढ़ शासन की है। इन दोनों जमीन को अपना बता कर अजय भगत के द्वारा फर्जी इकरारनामा निष्पादित करा कर छलपूर्वक 50 हजार रुपए ठगी कर लिया गया। इस मामले में शिकायत उपरांत पुलिस ने धारा 420 भादवि के तहत अजय भगत के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

Share

Check Also

कोरबा,@बालको ने विश्व गुणवत्ता सप्ताह पर चलाया जागरूकता अभियान

Share कोरबा,28 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। वेदांता समूह की कंपनी भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) ने …

Leave a Reply