रायपुर/बिलासपुर@मकान के सेप्टिक टैंक में मिला कंकाल

Share


इलाके में मचा हड़ड़कंप,जाँच में जुटी पुलिस
रायपुर/बिलासपुर ,23 फ रवरी 2023 (ए)। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर में निर्माणाधीन मकान के सेप्टिक टैंक में कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया है.माम्नाला सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का है. जहां दो साल पहले बने इस सैप्टिक टैंक की मकान मालिक जब सफाई करा रहे थे, इस दौरान मिट्‌टी में कंकाल दबा मिला। इसकी जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम ने कंकाल को जब्त करके जांच शुरू कर दी है। आशंका जताई जा रही है कि, हत्या के बाद को लाश को ठिकाने लगाया गया होगा।
जानकारी के मुताबिक, सिरगिट्‌टी के भवानी नगर में सरोज कुमार साहू (45) अपनी जमीन पर मकान बनवा रहा है। करीब दो साल पहले उसने सैप्टिक टैंक बनाकर निर्माणाधीन मकान को छोड़ दिया था। इस दौरान निर्माणाधीन मकान का टैंक खुले में होने के कारण उसमें मिट्‌टी और रेत का मलबा आ गया था। सरोज कुमार बुधवार को उसकी सफाई करा रहे थे। जब मजदूर टैंक की सफाई करने के लिए उसमें से मिट्‌टी निकाल रहे थे। तभी उसमें से हड्डियों के अवशेष के साथ कंकाल निकला, जिसे देखकर मजदूर दहशत में आ गए। उन्होंने इस घटना की जानकारी सरोज साहू को दी। इसके बाद सरोज ने कंकाल मिलने की खबर पुलिस को दी है।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply