रायपुर@दिल्ली नहीं असमढ़ की पुलिस ने पवन को लिया हिरासत में

Share


सीएम भूपेश बघेल का बड़ा बयान आया सामने
रायपुर,23 फ रवरी 2023 (ए)।
आज कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा को नई दिल्ली एयरपोर्ट में रोक कर गिरफ्तार करने की कोशिश की गई थी और उन्हें रायपुर आने से रोक दिया गया था जिसके बाद इस मामले ने सियासी तूल पकड़ लिया है। अब बड़ी खबर यह आ रही है कि पवन खेड़ा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पवन खेड़ा को दिल्ली पुलिस ने रोका था लेकिन उनकी गिरफ्तारी असम पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिसके बाद उन्हें असम ले जाने की तैयारी कर रही है।
इस मामले में छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि बीजेपी अधिवेशन से डरी हुई है। एक तरफ बीजेपी प्रदेश में छापेमारी कर हमारे कार्यक्रम को रोकने की कोशिश कर रही है और दूसरी तरफ कांग्रेस के हमारे नेताओं को छत्तीसगढ़ आने से रोक रही है. पवन खेड़ा को प्लेन से उतारना दिखाता है कि बीजेपी कांग्रेस के महाधिवेशन से डर गई है।
पवन खेड़ा ने उन्हें रोकने पर एयरपोर्ट में कहा था कि – मुझे कहा गया कि वे मेरा सामान देखना चाहते हैं। मैंने कहा मेरे पास एक हैंडबैग के अलावा कुछ नहीं है। फिर उन्होंने मुझसे कहा कि मैं नहीं जा सकता और डीसीपी मुझसे मिलने आएंगे। मुझे नहीं पता कि मुझे क्यों रोका जा रहा है। बता दें कि असम के दीमा हसाओ जç¸ले के हाफलोंग थाने में कांग्रेस नेता पवन खेड़ा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
बता दें कि कल 24 फरवरी से छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कांग्रेस का 85वां अधिवेशन होने वाला है जिसके लिए आज कई बड़े नेता रायपुर पहुँच गए हैं वहीँ और कई बड़े नेता रायपुर आने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट से फ्लाईट में चढ़ने वाले थे तभी पवन खेड़ा को पुलिस ने रोक लिया था।
पवन खेड़ा की गिरफ्तारी के बाद रायपुर एयरपोर्ट में यात्रियों का भारी हंगामा
आज कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा को दिल्ली में गिरफ्तार कर लिया गया है जिसके बाद काफी सियासी हंगामा हुआ। इस हंगामे का असर यह हुआ कि रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में बैठे यात्रियों ने भी हंगामा शुरु कर दिया। दरअसल, पवन खेड़ा जिस फ्लाइट से आने वाले थे वो इस विवाद की वजह से अटक गई और फ्लाईट को कैंसिल कर दिया गया जिसकी वजह से दिल्ली से आने वाले विमान का रायपुर एयरपोर्ट में बैठे यात्री इन्तजार करने लगे।
इंडिगो की फ्लाइट कैंसिल होने की वजह से यहां बैठे यात्रियों ने हंगामा शुरु कर दिया। अब बताया जा रहा है कि उस फ्लाइट को रिशेड्यूल किया जा रहा है और बाकी यात्रियों को किसी और फ्लाइट से रायपुर भेजा जा रहा है।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply