अंबिकापुर,23 फरवरी 2023 (घटती-घटना)। कक्षा दसवी-बारहवीं बोर्ड परीक्षा की गोपनीय सामग्री गुरुवार को मल्टीपरपज स्कूल से वितरण किया गया। केंद्राध्यक्षों ने सील बंद पेटी में बंदकर गोपनीय सामग्री को अपने नजदीक के थानों में जमा कर दी। सामग्री लेने जिले के सभी 72 परीक्षा केंद्रों के प्रभारी अपनी-अपनी टीम के साथ पहुंचे थे। इसे लेकर यहां पूरे दिन गहमा-गहमी बनी रही। सामग्री वितरण के बाद निर्धारित रूट से संबंधित टीमों को कड़ी सुरक्षा के बीच रवाना किया गया।
गौरतलब है कि छाीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा संचालित हाईस्कूल एवं हायर सेकण्डरी परीक्षा वर्ष 2023 हायर सेकण्डरी 1 से 31 मार्च तक तथा हाईस्कूल 2 से 24 मार्च तक आयोजित होगी। इस वर्ष जिले में हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा के लिए 72 केन्द्र निर्धारित किए गए हंै। इसमें 19 हजार 675 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। गुरुवार को परीक्षा की गोपनीय सामग्री का अंबिकापुर मल्टीपरपज स्कूल से किया गया। परीक्षा सामग्री लेने के बाद केंद्राध्यक्षों ने मिलान कर समन्वयक केंद्र में ही पेटी में सील किया। इसके बाद निर्धारित रूट वाली टीम को एक साथ बस में बैठाकर पुलिस की सुरक्षा में रवाना किया गया। केंद्राध्यक्षों ने परीक्षा सामग्री अपने-अपने नजदीक के थाने में लेकर जाकर जमा कर दी। अब परीक्षा के दिन पुलिस की मौजूदगी में थाने से संबंधित पेपर की सामग्री जाएगी। हाईस्कूल एवं हायर सेकण्डरी की गोपनीय सामग्री अलग-अलग पेटी में रखकर 1-4 सशस्त्र बल की सुरक्षा में निर्धारित रूट चार्ट अनुसार बस द्वारा रवाना किया गया। गोपनीय सामग्री वितरण के लिए कुल 9 रूट चार्ट बनाए गए थे।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …