चिरमिरी@चिरमिरी में पलायन रोकने राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय को चंद्र गुप्ता ने सौंपा ज्ञापन

Share

-संवाददाता-
चिरमिरी 22 फरवरी  2023 (घटती-घटना)। एक दिवसीय दौरे पर एमसीबी जिले पहुंची राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय का चिरमिरी में भव्य स्वागत किया गया जहां पर स्वागत के दौरान भारतीय जनता पार्टी व्यवसाय प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य चंदन गुप्ता ने ज्ञापन सौंपकर चिरमिरी से पलायन रोकने वह बड़े उद्योग स्थापित करने की मांग रखी।
चंदन गुप्ता ने अपने मांग पत्र में लिखा की बंद होती कोयला खदानों व कालरी कर्मचारियों के रिटायरमेंट एवं रोजगार का कोई दूसरा साधन उपलब्ध नहीं होने के कारण यहां के लोग लगातार दूसरे शहरों की ओर पलायन कर रहे हैं जिस कारण चिरमिरी शहर का अस्तित्व खतरे में आ गया है चिरमिरी शहर के अस्तित्व को बचाने के लिए तत्काल कोई बड़ा उद्योग स्थापित करने की आवश्यकता है, जिससे कि क्षेत्र के लोग का पलायन रोका जा सके और पने रोजगार को यहीं पर अर्जित करें साथ ही उन्होंने आग्रह किया कि केंद्र सरकार तक हमारी बातें पहुंचाई जाए और उनसे सहयोग के तहत मेडिकल कॉलेज, कैंसर रिसर्च सेंटर अथवा पावर प्लांट की स्थापना चिरमिरी में कर रोजगार उपलब्ध कराने की बात रखी जाए ताकि इस क्षेत्र को रोजगार मिल सके और पलायन रोका जा सके।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply