- संवाददाता –
अंबिकापुर,22 फरवरी 2023(घटती-घटना)।सो रहे वृद्ध दंपति के कमरे में आग लग गई। आग काफी भीषण था इस कारण महिला की मौत कमरे में ही हो गई। वहीं पति किसी तरह कमरे से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। आग की लपट देखकर आसपास के लोगों ने बोर के पानी से आग बुझाया। तब तक महिला की मौत हो चुकी थी। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की। कमरे में बने चुल्हे से आग फैलने की बात सामने आ रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार धनेश्वरी इंदवार पति जगमोहन इंदवार उम्र 60 वर्ष कोतवाली क्षेत्र के कांतिप्रकाशपुर की रहने वाली थी। दोनों बेटे-बहू से अलग एक कमरे में रहकर जीवन यापन करते थे। मंगलवार को बेट-बहू घर में नहीं थे। रात को करीब 9 बजे खाना खाकर पति-पत्नी कमरे में साये थे। घर के कुछ दूरी पर मुकेश राजवाड़े की किराने की दुकान है। उस समय दुकान खुली थी। दंपति के कमरे से आग की पलटें ऊपर तक निकलता देख मुकेश ने पड़ोसियों को इसकी जानकारी दी। पड़ोसियों ने घर के समीप बोर से आग बुझाया तब तक महिला की मौत हो चुकी थी। वहीं महिला का पति जगमोहन ने किसी तरह कमरे से निकल कर अपनी जान बचाई। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की।
Check Also
अंबिकापुर,@एसएलआरएम सेंटर में लगी भीषण आग से निगम को हुआ भारी नुकसान
Share अंबिकापुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। शहर के दर्रीपारा स्थित एसएलआरएम सेंटर में सोमवार की शाम …