- उपेश सिन्हा –
कुसमी,22 फरवरी 2023(घटती-घटना)। सामरी पाठ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चरहट खुर्द निवासी विनोद नगेसिया की पत्नी देवमुनी की मौत की गुथ्थी पुलिस ने सुलझा ली है,दरसल मृतका की मौत गिरने की वजह से बताया जा रहा था लेकिन पुलिस जांच और पीएम रिपोर्ट के बाद मौत की वजह के रूप में हत्या होना पाया गया ,आइये जानते है इस घटना के बारे में किस तरह से एक शराबी पति ने अपनी ही पत्नी को ही मौत की नींद में सुला दिया, मामले में मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को दिनांक 20.2 .2023 को सुबह ग्राम बेतपानी के सरपंच ने मोबाइल फोन से यह जानकारी दिया कि ग्राम चरहट खुर्द के विनोद नगेसिया की पत्नी देव मुनि की मृत्यु हो गई है, विनोद से पूछने पर गिरने से चोट लगने पर मृत्यु होना बता रहा है किंतु हम लोग को मृत्यु पर संदेश लग रहा है, पुलिस सूचना मिलने पर चरहट खुर्द पहुंचकर घटना के संबंध में तफ्तीश शुरू करती है और भुनेश्वर नगेसिया पिता सोमा नगेसिया के रिपोर्ट पर मौके पर ही देहाती मर्ग इंटीमेशन चाक कर शव का पंचनामा कार्यवाही कर प्रार्थी एवं गवाहों के कथन व शव निरीक्षण करने पर मृतिका देव मुनि की मृत्यु प्रथम दृष्टया हत्या जैसा प्रतीत हुआ फिर तत्काल मृतिका के शव का पोस्टमार्टम कराया गया,पीएम में मृतिका की मृत्यु हत्या होना डॉक्टर के द्वारा लेख करने पर तत्काल आरोपी विनोद नगेसिया के विरुद्ध थाना में अपराध क्रमांक 11 /23 धारा 302 भा द वि पंजीबद्ध कर पुलिस अधीक्षक महोदय मोहित गर्ग एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सुशील नायक एवं प्रशांत कतलम तथा एसडीओपी डीके सिंह के दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन में त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी विनोद नगेसिया पिता कामेश्वर उम्र 30 वर्ष को ग्राम चरहट खुर्द को पकड़कर थाना लाकर कड़ाई से पूछताछ किया गया,तब आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया ,वही इस हत्या की वजह के तौर पर शराब के नशे में आरोपी के द्वारा पत्नी की पीट पीट कर हत्या करना बताया जा रहा है आरोपी अपने ससुराल गांव गया था जहाँ से खा पीकर जंगल के रास्ते अपने घर आ रहा था इसी दरमियान शराबी पति पत्नी से घर जल्दी चलने को कहते हुये जमकर मारपीट की जिससे उसकी मौत हो गई,जिसपर पुलिस ने दिनांक 22/2 /2023 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर आरोपी को भेज दिया, इस कार्यवाही में थाना प्रभारी फरदीन कुजूर प्रधान आरक्षक राजेंद्र ध्रुव विजय टोप्पो जेम्स लकड़ा आरक्षक अनिल तिग्गा भीम तिर्की शामिल रहे।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …