- संवाददाता –
सूरजपुर,22 फरवरी 2023(घटती-घटना)। प्रेमनगर विकासखण्ड के हरिहरपुर गांव के निवासी पति-पत्नी नाव पलटने से लापता हो गये हैं। जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मचने के साथ सनसनी फैल गई है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गांव के श्रवण सिंह व उसकी पत्नी श्याम बाई गेज नदी पर चलने वाली नौका से आ रहे थे। उसी दौरान तेज बहाव व नौका के अनियंत्रित हो जाने से वह पलट गई। हालांकि नौका चला रहे नाविक व उसकी पत्नी तो किसी तरह तैरकर किनारे की ओर आ गये, किन्तु श्रवण व उसकी पत्नी लापता हो गई है। ग्रामीणों से मिली जानकारी व नाविक ने बताया कि वे दोनों सतपता बिश्रामपुर जा रहे थे और बीच मझधार में ही नाव पलट गई। इसकी सूचना पर हरकत में आये पुलिस व प्रशासनिक अमले के द्वारा आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से खोजबीन प्रारं•ा की और जब किसी •ाी प्रकार की सफलता नहीं मिली तो सरगुजा व सूरजपुर से गोताखोरों के दल के साथ रेस्क्यू टीम को बुलाया गया। जिसमें सूरजपुर के दस प्रशिक्षित गोताखोर नगर सैनिक व अम्बिकापुर की एसडीआरएफ के पांच सदस्यों की टीम घटना स्थल पहुंची। काफी मशक्कत और दूर तक खोजबीन के बाद •ाी टीम को कोई मदद नहीं मिल पायी थी और अंधेरा होने की वहज से रेस्क्यू कार्य बंद कर दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि सुबह फिर ऑक्सीजन सिलेण्डर लेकर गोताखोरों के माध्यम से एक बार खोजबीन अç•ायान पुन: शुरू किया जायेगा। वहीं यह जानकारी लगी कि जिस जगह नाव पलटी थी, वहां पानी काफी गहरा •ाी है। बहरहाल हरिहरपुर पंचायत के उक्त आश्रित मोहल्ले में हुई इस घटना को लेकर पूरे गांव में मातम •ाी छाया हुआ है।
Check Also
प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप
Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …