बैकुण्ठपुर@एनडीपीएस एक्ट एवं आर्म्स एक्ट के तहत 5 आरोपी गिरफ्तार

Share

-संवाददाता –
बैकुण्ठपुर,22 फरवरी 2023 (घटती-घटना)।
एनडीपीएस एक्ट एवं आर्म्स एक्ट के तहत 5 आरोपी गिरफ्तार को बैकुण्ठपुर पुलिस ने 40 नग एवील और 40 नग ब्यूरो नरफिन नशीली इंजेक्शन व देसी पिस्टल के साथ किया गरफ्तार।
मिलिजानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक कोरिया त्रिलोक बंसल के निर्देशानुसार तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और उप पुलिस अधीक्षक कविता ठाकुर के मार्गदर्शन में अवैध नशीली पदार्थो के खिलाफ लगातार सुचना संकलन कर कार्यवाही की जा रही है इसी तार तम्य में दिनांक 20/02/2023 को सहायक उपनिरीक्षक बीके रजवाड़े हमराह स्टाफ के साथ टाउन देहात की ओर रवाना हुए थे जो दौरान पेट्रोलिंग सूचना मिली कि तीन व्यक्ति एक मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स बिना नंबर के उसमें अवैध रूप से प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन बिक्री हेतू सुरमी कि रास्ते से चिरमिरी की ओर बिक्री हेतु जा रहे की सूचना पर सुचना तस्दीक हेतु रास्ते में घेराबंदी की गई तीन व्यक्ति मोटर साइकिल एचएफ डीलक्स बिना नंबर में आते दिखे जो पुलिस की गाड़ी को देखकर भागने का प्रयास किए जो घेराबंदी कर पकड़े ओर पूछताछ करने पर मोटरसाइकिल चालक अपना नाम जागेश्वर कुर्रे उर्फ छोटा पिता लल्ला राम उम्र 26 वर्ष निवासी करजी थाना पटना जिला कोरिया तथा मोटरसाइकिल के मध्य में बैठा व्यक्ति अपना नाम राकेश सोनवानी उर्फ विक्की पिता परसराम सुनवानी उम्र 22 वर्ष निवासी सांवरावा थाना पटना जिला कोरिया छत्तीसगढ़ वह पीछे बैठा व्यक्ति अपना नाम कृष्ण कुमार पांडे पिता उमाशंकर पांडे उम्र 22 वर्ष निवासी जलियाडांड थाना बैकुंठपुर जिला कोरिया छत्तीसगढ़ का होना बताया उनके कब्जे से तलाशी लेने पर एक झोला में ब्यूरोनारफिन लीजेसिक इंजेक्शन 40 नग एवं एविल इंजेक्शन शीशी 40 नग कुल 80 नग नशीले इंजेक्शन और एक देसी पिस्टल मिली जिस पर कार्रवाई करते हुए औषधि निरीक्षक को तत्काल मौके पर तलब किया गया जिनके द्वारा उक्त आरोपियों से जप्त ब्लूरेनारफिन लीजेसिक इंजेक्शन एवं एविल इंजेक्शन प्रतिबंधित दवाओं की श्रेणी में होना पाए जाने से आरोपियों से उक्त नशीली इंजेक्शन व देसी पिस्टल व घटना में प्रयुक्त एच एफ डीलक्स मोटर साइकिल कीमती लगभग 45000रु जप्त कर आरोपीगण से जप्त देसी पिस्टल के संबंध में पूछताछ करने पर बताए देसी पिस्टल को महेंद्र सिंह पूर्व बरेली पिता मोहन सिंह उम्र 25 वर्ष साकिन जलियाडाड थाना बैकुंठपुर जिला कोरिया और उसका साथी केश्वर रजवाड़े उर्फ झारखंडी पिता रंजन रजवाड़े उम्र 60 वर्ष साकिन सारा के द्वारा आरोपी कृष्ण कुमार पांडे को बिक्री के थे जो सभी आरोपी गणों को एन डीपीएस एक्ट व आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। इस कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक बीके रजवाड़े महिला प्रधान आरक्षक सुनीता एक्का आरक्षक इलियास कुजूर कन्हैया लाल रजवाड़े दिनेश उइके साइबर सेल स्टॉफ प्रधान आरक्षक अरबिंद कौल का विशेष योगदान रहा।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply